समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mere baby ka pet bahut aawaz karta hai kya karu
उत्तर: हैलो डियर--हो सकता है बच्चे के पेट से ये आवाज गैस के कारण हो बच्चा मां के दूध पर निर्भर रहता है ऐसे में मां यदि ऑयली चटपटी और मसाले वाली चीज खा लेती है तो ऐसे में बच्चे के पेट में भी गैस की समस्या होने लगती है ऐसे में बच्चे के पेट में हल्के गुनगुने सरसों के तेल से हल्की मालिश करें।
स्तनपान कराने वाली माताओं को अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ज्यादातर बच्चों के पेट में गैस की समस्या मां के गलत खानपान की वजह से होता है
बच्चे को गैस से राहत दिलाने के लिए तो उसे डकार दिलाना जरूरी है अगर बच्चे के पेट में गैस है तब उसका पेट बहुत कड़ा होता है और उसे छूने भर से वह रोने लगता है।
सवाल: मेरे बेबी का गला बैठ gaya है रोने से क्या करें
उत्तर: हेलो डियर इतना बच्चा क्यों रो रहा है बच्चा क्या भूखा रहता है या फिर बच्चा सुसु पॉटी में गीला तो नहीं रहता है इसके अलावा हो सकता है बच्चे के पेट में दर्द हो गया आज बन रही हो अक्सर जो बच्चे दूध पीते हैं उनको गैस की समस्या होती है अपने बच्चे के पेट के ऊपर हींग का लेप लगाइए और हल्के गुनगुने सरसों के तेल से पेट की गोल गोल करके थोड़ी देर मालिश कीजिए ताकि उसकी जो ग्यारस है वह निकल जाए और पैरों की थोड़ी एक्सरसाइज कराइए साइकिलिंग वाली
सवाल: मेरे बेबी का गला बैठ गया है क्या करे
उत्तर: हेलो डियर यदि आपके बेबी का गला बैठ गया है तो आप उसे पानी पिला सकते हैं थोड़ा शहद खिला सकते हैं इससे बेबी का गला ठीक हो जाएगा अपना और बेबी का ख्याल रखना