समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मैरे बचे के दाँत नही आयें अभी तक वो एक शाल का होँ ने वाला he
उत्तर: हेलो
दांतों का लेट आना कैल्सीअम और विटामिन डी की कमी से होता है आप बच्चे को कैल्सीअम से भरपूर खाना जैसे मिल्क दही पनीर एग ड्राइ फ्रूट्स दे चाहें तों आप डॉक्टर से सलाह कर के कैल्सीअम सप्लीमेंट्स दे सकती है बच्चे को 15 मिनट धूप में ज़रूर ले के जायें ताकि बच्चे को विटामिन D की कमी ना हों सूर्य के प्रकाश में paryapt विटामिन D पाया जाता है आप अगर ब्रेस्ट फीड मदर है तो आप भी हेल्थी खायें ताकि बच्चे को आपके ढूध से न्यूट्रिशन मिल सकें बच्चे के khane का पूरा धयान रखें बच्चे कोदाल चावल रोटी सब्जी इडली डोसा उपमा एग सूजी की खीर आलु का पराठा सैन्ड्विच वेजिटेबल सूप खिचड़ी ओट्स ,कट लेट फ्रूट्स स्मूदि केला ऐपल पपीता चीकू शेक सब खिला सकती है जो हेल्थी हो .कभी कभी दाँत का लेट आना ज़ेनेतिक होता है मतलब आपके दाँत लेट आएं थे तो सम्भव है कि आपके बच्चे के दाँत लेट आ सकते है .
सवाल: मेरे बेटा के अभी दाँत नही आयें है
उत्तर: हेलो डियर,आप घबराएं नहीं आपके बच्चे के दांत नहीं आए हैं तो उसकी डाइट में आप अपने बच्चे को कैल्सियम की डाइट जादा de. दूध दही पनीर चीज जी अपने बच्चे को किसी ना किसी रूप में जरूर दें सेब संतरे का जूस अनार का जूस फलों की puri ज्यादा से ज्यादा दे l आप उसकी डाइट में सुधार लाइए आपके बच्चे के बाद जल्दी ही निकलेंगे और कुछ बच्चों के दांत जल्दी निकलते कुछ बच्चों के दांत निकलते इसलिए टेंशन ना लेl
सवाल: मेरे बेबी के दाँत नही आयें . में क्या करु
उत्तर: हेलो डियर बेबी आप परेशान ना हो सभी बच्चों का शरीर एक सा नही होता और उनका विकास भी एक जैसे नही होता कभी कभी बेबी के दाँत गर्भ से ही होते है किसी को 3 महीने से ढाई साल तक दाँत आते है आप बेबी को सुबह 10 से 20 की धूप अवश्य दें | बेबी को कैल्शियम से भरपूर चीज़ें दें | दूध, दही , घी हरी sabjiya , फ़लो का जूस केला , सेब आदि |