समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: डेढ़ महीने की बेबी गर्ल है उसके फेस और गर्दन पर लाल दाने हो रहे है कोई उपाय बताएं
उत्तर: आ प कुछ भी ना कर ें यह अपने आप ही चल े जाएंगे बच्चे के ज्यादा से ज्यादा हाइजीन का ध्यान रख ें उसे साफ रखें बच्चे की फेस पर दाने निकलना बहुत ही आम बात है इस में घबराने वाली बात तब तक नहीं है जब तक आपके बच्चे को कोई परेशानी ना हो ,बच्चे की स्किन काफी नाजुक एवं सेंसिटिव होती है उसे किसी भी चीज से एलर्जी हो सकती है क्योंकि अभी गर्मिया चल रहे हैं बच्चे को पसीने के कारण भी दाने आ सकते हैं रोम छिर्दृ बहुत ही छोटे होते हैं और वहां आसानी से बंद हो सकते हैं बच्चे की गर्मियों में ज्यादा दें खभाल की जरूरत होती है , बच्चे के लिए यूज होने वाले स्किन प्रोडक्ट्स से भी बच्चे को एलर्जी हो सकती है प्रोडक्ट्स का काफी ध्यान रख कर ही लिया जाना चाहिए क्योंकि बच्चे की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है, उसके लिए चुने जाने वाले मालिश का तेल नहाने की साबुन क्या बॉडी लोशन आप डॉक्टर की सलाह से चुने ,
बच्चे के लिए लिए जाने वाले कपड़े आप उसे अच्छे से धोकर डेटॉल में डालकर धूप में सुखाकर ही बच्चे को पहना है इस में यूज होने वाला जो कृतिम रंग होता है उससे भी बच्चे को एलर्जी हो सकती है , कोई भी सुगंध वाला र्पोडक्ट आप बच्चे के लिए यूज ना करें , हाइजीन का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें बच्चे के पलंग की चादर तकिया कवर उसे ओढ़नी के कंबल आप अच्छे से धोए नियमित रूप से बदले सभी प्रकार की सावधानियों से बचकर ही आप बच्चे को एलर्जी से बचा सकते हैं । आप एक बार अभी डॉक्टर को दिखा दे वह आपको प्रॉपर ट्रीटमेंट बताएंगे ।
सवाल: मुझे फेस ऑर हॅन्ड पर बहुत दाने हो रहें ह क्या करू जीस्से ठीक हो जायें
उत्तर: शेयर करने से में हार्मोन चेंज होने के कारण हमारे शरीर में काफी बदलाव होते हैं की चक्कर आना पेर मि दरद होना पेट मे दर्द होना ऑर ब्रेस्ट का लूज होना खुजली होना ये सब आम प्रॉब्लम है ये प्रॉब्लम हमारे हार्मोन मि बदलाव के कारण होती है
डियर प्रेग्नेन्सी मि खुजली हाॅन से बहुत परेशानी होटी है ये प्रॉब्लम डिलिवरी हाॅन के बैड खुद खत्म हो जाती है
आप कुछ उपाय कर शक्ति है जैसे की शाफ़ सफ़ाई का पुरा धयान देन ऑर
अपनी स्किन को हमेशा नमी युक्त रखना
आप खुजली होने पर नारियल का तेल लगाना या फ़िर आओ ऐलोवीरा जेल भि लग सकते है
लुज कपड़े पहनने ज्यादा गर्म पानी से ना नहाए
नहाने वाले पानी मे बेकिंग सोडा डालकर नहाये
इन उपाय को कड़े आपको खुजली से रहते मिलेगी
सवाल: मेरे फेस पर दाने हो गये है क्या करों कृपा कर कोई उपाय बताये
उत्तर: गर्भावस्था में हारमोंस के बदलाव के कारण चेहरे पर मुहासे होते हैं अव्यवस्थित खान पान और जीवनशैली भी इसका एक कारण हैपिंपल से बचने के लिए आपको अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिएअपने चेहरे की साफ सफाई और अपने पौष्टिक आहार पर भी ध्यान देना चाहिएआपको अपने चेहरे को 1 दिन में कई बार धोना चाहिए आपको ऐलोविरा जैल युज करना चाहीये , क्रीम लगाना चाहीये दूध, बेसन, हल्दी, चंदन, मुलतानी मिट्टी और ऐलोविरा जैल इत्यादि के लेप घर पर ही बनाकर मुंहासों का इलाज कर सकती है ।जंग फूड और तैलाय खानों से बचना चाहिए यह भी मुहासों का एक मुख्य कारण है