समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हलों मेम मेरे प्राइवेट पार्ट में बहुत खुजली होती और जलन भी होता है क्या करे
उत्तर: हेलो
योनि में खुजली होना इन्फेक्शन हो सकता है ये समस्या गर्भवस्था में आम है आप परेशान ना हों योनि के आस पास सफ़ाई रखें दिन में 3 बार आप नीचे साफ़ करे अंडर वियर ज़्यादा टाइट ना पहनें कपड़े साफ़ सुखे हुई और कॉटन के पहनें खुजली होने पर आप कॅन्डीड पाउडर का यूज़ कर सकती है धीरे धीरे आराम मिलेगा पानी खूब पीये ताकि बॉडी की सारी गन्दगी यूरिन से निकल सकें आप लिक्विड फ़ूड जैसे नारियल पानी ज्यूस भी पीये .जिन फलों और सब्जियों में सिट्रिक एसिड की मात्रा अधिक होती है, उनका सेवन करें। यह एसिड यूरिन इंफैक्शन बनाने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता है। ऐसे में खट्टे फल यानी नींबू, mausambi,orange tamatar आदि का सेवन kare.आधा गिलास चावल के पानी में चीनी मिलाकर पीने से यूरिन में होने वाली jalan कम हो सकती है।jalan jydaa hone par doctor se salah le
सवाल: प्राइवेट पार्ट में बहुत खुजली और जलन होती है
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में योनि में जलन और खुजली होना आम बात होती है हो सकता है आपकी योनि में संक्रमण हो गया हो जिसकी वजह से आपकी योनि में जलन या खुजली हो रही है। आप ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिए और तरल पदार्थों का सेवन करें।
पानी गर्म करें और उससे योनि की सफाई करें ।
आप दही का सेवन करें इससे आपकी योनि को ठंडक मिलेगी।
योनि की जलन को कम करने के लिए आप उस पर नारियल तेल भी लगा सकती हैं।
आप ज्यादा टाइट कपडे ना पहने।
अगर आप की योनि में दाने भी हो तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क कीजिए और उन से सलाह लीजिए।
सवाल: खुजली बहुत होती है मेरे प्राइवेट पार्ट
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में योनि में इचिंग होना एक आम प्रॉब्लम है जो की हार्मोनल चेंजेज के कारण हो सकता है इसलिए इससे बचने के लिए आप खूब पानी पिए हैं मीठा कम खाएं हमेशा कॉटन की अंडरवियर पहने नहाते टाइम आफ नीम के पत्ते का यूज करें किसी भी केमिकल वाली साबुन या परफ्यूम का यूज ना करें नारियल के तेल में कपूर को मिलाकर इस्तेमाल करें इससे आपको वजाइना इचिंग से छुटकारा मिलेगा