समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मेरे पेट मैं कभी कभी जोर से दर्द होता है पेरो मैं दर्द होने लगता है क्या करु
उत्तर: हेलो डियर
हल्का फुल्का पेट दर्द तो आपकौ पूरी प्रेग्नंसी मे ही होगा ।जैसे-जैसे प्रेग्नन्सी बढ़ती है बेबी का वजन भी बढने लगता है और baby की ग्रोव्थ के बढ़ने के साथ-साथ उतरुस में मांसपेशियों में खिंचाव पैदा होने लगता है जिसकी वजह से पेट दर्द जैसी प्रॉब्लम होने लगती है ।कभी कभी पेट दर्द गैस या कब्ज की वजह से भी होता है।
पेट दर्द को दूर करने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती हैं- आप लगातार एक ही स्थिति में खड़ी ना रहे ,ना ज्यादा देर तक कहीं पर बैठे ।संतुलित और पौष्टिक भोजन ही करें ।
ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिए ।
तनाव मुक्त रहें ।
जमीन पर पैरों को मोड़ कर ना बैठे ।
एक ही स्थिति में ज्यादा देर तक ना सोए।
और अगर आपको ज्यादा पेट दर्द हो रहा है तो आप तुरंत ही अपने डॉक्टर से मिलें ।
प्रेगनेंसी में पैरों में दर्द होना नॉर्मल है जैसे जैसे बेबी का वेट बधता है वैसे वैसे आपका वजन भी बढने लगता है और उसका असर आपके पैरो पर पड़ता है और आप के पैर में दर्द होने लगता है तो आप निम्न उपाय अपना सकती हैं-
*आप रोज सुबह कुछ देर टहला कीजिए।
*आप अपने पैरों की सिकाई फिटकारी dale गुन्गुने पानी से कर सकती है।
*आप सरसो के तेल में अज्वाइन लेहसुन ड़ालकर पकाइये और ठण्डा होने पर उससे पैरो की मालिश कीजिये आपको बहुत आराम्ं मिलगा।
*आप पैरों की थोड़ी स्ट्रेचिंग करके भी उसका दर्द
दूर कर सकती है।आप पैरो का दर्द दुर करने के लिये कुछ एक्सरसाइज भी कर सकती है।
*आप अपने खानपान्ं का भी ध्यांन रखिये।
सवाल: नहाने के बाद मेरे निप्पल में मुझे बहुत ज्यादा दर्द होता है डॉक्टर! यह कुछ दिनों से हो रहा है। मेरे बच्चे का मुँह भी बहुत ज्यादा सफ़ेद रहता है।
उत्तर: हो सकता है की आपको निप्पल थ्रश हो गया हो। इस वजह से अक्सर नहाने के बाद स्तन में खुजली, रैशेज़ या थोड़ी बहुत दर्द भी होने लगती है। अगर आपको दर्द के साथ-साथ फीवर भी हो जाए तो इसका मतलब है की आपको mastitis है। आप एक बार अपने डॉक्टर को दिखा लें। आपके बच्चे को हो सकता है की ओरल थ्रश(oral thrush) हो गया हो। क्या वह बहुत ज्यादा रो रहा है? इस वजह से उसे दूध पीने में भी प्रॉब्लम हो सकती है। आपको हो सकता है की डॉक्टर कोई मेडिकेटिड क्रीम भी दे लगाने के लिए। अधिकांशतः वह nystatin/miconazole यह क्रीम देते हैं। आपके बच्चे को भी topical antifungal मेडिकेशन दिया जा सकता है।
सवाल: मुझे बहुत दर्द होता हैं पेट मे कभी कभी ओर कुछ हलचल भी लगती है
उत्तर: प्रेगनेंसी में एब्डोमेन में पैन होना नार्मल है ये पैन मसल्स के खिचाव की वजेह से होता है क्युकी बेबी के ग्रोथ की वजेह से मुस्कले में स्ट्रेच आता है तो ऐसे में एब्डोमेन में पैन या स्ट्रेच फील होना नार्मल है । आपको कुछ हलचल लगता है वो बेबी का मूवमेंट हो सकता है कयुकी आपका 25 वीक चल रहा है तो आपके बेबी का मूवमेंट start हो गया होगा .