समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मै ज़्यादा से ज़्यादा फीडिंग करा सकूँ उसके लिए क्या करु plz बताइये
उत्तर: दलिया खाएं दलिया खाने से भी दूध की मात्रा में वृद्धि होती है
आप मूंग दाल पालक मिलाकर दाल बनाए वह खाएं इससे भी मां का दूध बढ़ने में बहुत हेल्प होती है
ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाले मां को ग्रीन टी सिर्फ दिन में दो बार ही लेनी चाहिए उससे ज्यादा नहीं
आप जीरे का पानी भी पी सकते हैं इससे भी मां के दूध में बढ़ोतरी होती हैं
कभी-कभी गर्म पानी से अपने ब्रेस्ट की सिकाई करें
अच्छा खाना ले फ्रेश खाना खाए
पौष्टिक से भरपूर खाना ले
स्ट्रेस कम ले क्योंकि जिसकी वजह से ऑक्सीटोसिन बनने में रुकावट आती है
Oxytocin ही वह हार्मोन है जो दूध का उत्पादन बढ़ाने में सहायक होता है
बच्चे के साथ सोए ऐसा करने से ब्रेस्ट फीडिंग का टाइम भी बढ़ता है
सवाल: मेरा दूध नही बन रहा है में क्या करु
उत्तर: हेलो
डिलीवरी के बाद मां के शरीर में कमजोरी बहुत हो जाती है
दूध पीते बच्चे को हेल्दी करने के लिए सबसे पहले मां का हेल्थी होना जरूरी है।
जिसके लिए आपको अपने खाने-पीने में ध्यान देना पड़ेगा। आप अगर हेल्दी खाना खाएंगे तो आपका दूध भी हेल्दी बनेगा। सबसे पहले आप अपने खाने में प्रोटीन को शामिल करें। इसके लिए आप हर प्रकार के दाल खाएं।
राजमा खाएं अंडा खाए।
मूंगफली मशरूम झींगा और फिश खाएं अगर आप नॉन वेजिटेरियन है तो।
दलिया की खीर खाएं।
स्वीट कॉर्न खाएं दूध के साथ कॉर्नफ्लेक्स ले
दलिया और स्वीट कार्न में फाइबर प्रोटीन दोनों होते हैं और दूध में कैल्शियम होता है
जो कि मां के दूध को गाढ़ा और हेल्दी बनाता है।
आप ड्राई फ्रूट्स के लड्डू भी बना कर खा सकती हैं काजू बादाम अखरोट छुहारा चिरौंजी और बबूल के गोंद को घी में तल लें और इसे पीस लें घी में भुने हुए गेहूं के आटे में गुड डालकर और ड्राई फ्रूट के पाउडर को डालकर लड्डू बना ले।
रात में सोने से पहले एक लड्डू हल्दी मिले दूध के साथ में।।
इस लड्डू में आप मुनक्का और खजूर भी डाल सकती हैं यह लड्डू आप कम से कम 1 या 2 महीने खाएं
यह बहुत पौष्टिक लड्डू होता है मां दूध को बहुत पौष्टिक बना देता है।
इससे आपको फायदा जरूर मिलेगा और आपकी कमजोरी ,थकावट दूर होगी। और ब्रेस्ट मिल्क बढ़ेगा
सवाल: मैं अपने बेबी को दुध नही पिला पा राही हूँ क्या करु दूध बन रहा है पर निकाल नही रहा
उत्तर: हेलो डियर बहुत-बहुत बधाई:)
टेंशन नहीं ले मैं आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करती हूं जिसे आप का दूध अच्छा बनने लगेगा
स्तनपान कराते समय अपने स्तन को दबाएं। इससे भी कम दूध उत्पादन की निराशा से छुटकारा मिलेगा। इससे एक बार स्तनपान कराने पर स्तन पूरी से तरह से खाली हो जाता है।
बच्चे के साथ सोने से स्तनपान का समय बढ़ता है। आप जितना ज्यादा स्तनपान कराएंगे, शरीर में दूध का निर्माण उतना ही ज्यादा होगा।
दलिया खाने दूध की मात्रा में वृद्धि होती है
कच्चा लहसुन खाने से अच्छा होगा कि आप उसे मीट, करी, सब्जी या दाल में डाल कर पका कर खाएं। अगर आप लहसुन को रोजाना खाना शुरु करेंगी तो यह आपको जरुर फायदा पहुंचाएगा।
जीरा और सौंफ का पानी पीने से भी दूध अच्छा बढ़ता आप अपनी डाइट में हरी सब्जियां शामिल करें और साथ में मसूर दाल जो कि ऑरेंज वाली होती है ज्यादा से ज्यादा खाएं और साथ में दूध दिन में दो बार जरूर ले