सवाल:आज वर्जाइना से कुछ सफ़ेद सा निकला है और थोड़ा दर्द भी हो रहा क्या करना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर
आप की प्रेग्नेंसी के पूरे दिन भर चुके है ं तो आपको इन दिनों वाइट डिस्चार्ज हो ना यह लेबर पेन की शुरुआत हो सकते हैं . जी हां जब आप को लेबर पेन शुरू होते हैं तो पहले वाइट डिस्चार्ज होता है और बाद में उसका कलर चेंज होता जाता है और बाद में वॉटर जैसा लिक्विड डिस्चार्ज होता है , यह पूरी तरह से नॉर्मल बात है अब आपको अपने प्राइवेट पार्ट पर दबाव महसूस होगा और दर्द होगा थोड़ा सा भी अनकंफरटेबल लगने पर आप अपने डॉक्टर के पास जरूर जाए . दर्द बढ़ जाने के बाद आप जरूर अपने डॉक्टर से कंसल्ट कर लीजिए .तब तक अपना ख्याल रखें ज्यादा मात्रा में पानी पीजिए और ताजे फलों के रस लीजिए ताकि आपके शरीर में शक्ति बनी रहे ख्याल रखें ।
सवाल:मेरे कल से ब्लीडिंग हो रही है पहले रेड थी पर आज कुछ काला सा आ रहा है
उत्तर: अगर आपको थोड़ी सी ब्लड स्पॉट दिखाई दी है या ब्लीडिंग हुई है एक बार आप डॉक्टर से जरूर मिले हो सकता है कि डॉक्टर आपको कोई मेडिसिन या कोई इंजेक्शन दे, या bedrest को कहें ,
इसलिए आप डॉक्टर से मिले ताकि तसल्ली हो जाएगी सब कुछ ठीक है
लेकिन मैं आपको यह बताना चाहूंगी कि गर्भधारण के शुरुआती हफ्तों में हल्के स्पॉटिंग है ब्लीडिंग हो तो घबराए नहीं ऐसा होना नॉरमल ही है बहुत से महिलाओं को होता है
बस आप ध्यान रखें कि आप थोड़ा आराम करें ,सेक्स अवॉइड करें ,ऐसा काम ना करें जिसमें आप के पेट में भार लगे
जब भी लेटे हैं तब तकिया कमर के नीचे रखें ताकि आपका गर्भाशय थोड़ी ऊपर रहे
अगर कभी ऐसा लगे कि फीवर बढ़ रहा है या दर्द हो रहा है तो आप डॉक्टर से तुरंत मिले
अपना ध्यान रखें
सवाल:आज 2 घण्टे के अन्दर मेरे बेबी ने 8 से 10 बार शु शु किया ह ....क्या ये नॉर्मल ह ???????
उत्तर: हेलो डियर यह बिल्कुल नॉर्मल है छोटे बच्चे ज्यादा सुसु करते हैं चिंता की कोई बात नहीं डीपी जितनी बार सुसु करता है उससे यह पता चलता है कि बेबी का पेट अच्छे से भर रहा है