Answer: चिकित्सकीय कारण, जिनकी वजह से समय से पहले जन्म की संभावना बढ़ती है:
योनी में जीवाणु संक्रमणगर्भ में जुड़वा या इससे अधिक शिशु पलनागर्भावस्था के दौरान अत्याधिक रक्तस्त्रावगर्भाशय की विकृति या असामान्यताग्रीवा की कमजोरीपिछली गर्भावस्थाओं को समाप्त करवाना (गर्भपात करवाना)पिछली गर्भावस्थाओं में गर्भपात हो जाना, विशेषकर 16 से 24 सप्ताह के बीचपिछली गर्भावस्था में भी समय से पहले जन्म होना। हालांकि, इससे दोबारा समय से पहले जन्म का खतरा काफी कम ही होता है और बहुत सी माँएं समय पूरा होने पर ही शिशु को जन्म देती हैं।पानी की थैली जल्दी फट जाना.
Sumitra Pahadiya929 days ago
अबी हम क्या कर आगे सुझाव बताए
Sumitra Pahadiya12 weeks pregnant mother
Answer: अब मुझे क्या करना चाहिए
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:बच्चा बार बार आंख लगता है इसका क्या कारण है
उत्तर: hello
कई बार छोटे बच्चों के आंखों में आंसू की ग्रंथि अच्छे से डेवलप नहीं हुई रहती जिसके कारण उनकी आंखों से आंसू बहते हैं और कीचड़ जमा होता है
आप बच्चे के आंखों के दोनों किनारों को जो नाक के पास मिलती है उंगलियों से हल्का हल्का गोल घुमाते हुए मसाज करें।
इससे जो आंसू के ग्रंथी चिपकी हुई होती है या नहीं खुली रहती वहां अच्छे से खुल जाती है और आंसू निकलना बंद हो जाता है।
बच्चे के आंख के कीचड़ को पोछने के लिए स्टेरलाइज कॉटन को गुनगुने पानी में या गुलाब जल में गीलाकर के बच्चे की आंखों को हल्के हाथों से पोछे।
बच्चे के आंखों पर कोई भी ड्रॉप ना डालें।
आराम नहीं मिलने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें
सवाल:पर मेरे लेफ्ट साइड में भी दर्द होता है कभी-कभी इसका क्या कारण है
उत्तर: हेलो डियर जैसे-जैसे आपका शिशु बढ़ता है, आपके गर्भाशय का झुकाव दाईं तरफ हो जाता है और ऐसे में आपके अस्थि-बंध (लिगामेंट) में ऐंठन या संकुचन हो सकता है। इसलिए आपको मरोड़ का दर्द दाईं तरफ ज्यादा महसूस हो सकता है।थोड़ी देर के लिए बैठ जाएं।जिस तरफ दर्द हो रहा हो, उसके दूसरी तरफ होकर लेट जाएं और आराम करें।
सवाल:स्तन बहुत जादा कठोर हो गये हे क्या कारण हे इसका कोई इलाज भी बताये ?
उत्तर: यदि आपको बहुत अधिक दूध बन रहा है और बच्चे के पीने के बाद भी बचाता है तब ऐसी स्थिति आती है अतः आप अपने स्तनों को दबाकर इस अतिरिक्त दूध को निकाल दें अन्यथा गांठ पड़ जाने के चांसेस रहते हैं।
अबी हम क्या कर आगे सुझाव बताए