सवाल:मेरा ब्लड ग्रूप बी नेगेटिव h ऑर मेरे हस्बैन्ड का ab पॉजिटिव ह इस्से मेरी 6 मंथ कि प्रेगैन्सी में बेबी को कोई प्रॉब्लम तो नही होगी ना
उत्तर: हेलो डीयर अगर मदर का नेगेटिव हो और फादर का पॉजिटिव तब RH Factor का एक injection लगता है। सेम मे कोई दिक्कत नही है। अगर ऐसा होता है तो बेबी का एक टेस्ट होता है ICT. इस टेस्ट मे बेबी का blood group नेगेटिव आता है तो RH factor injection दिया जाता है। जिससे फ्यूचर मे कोई प्रोब्लम नही होती है
सवाल:मेरी ब्लड ग्रूप ओ नेगटिव है मुझे इस्से कोई प्रॉब्लम तो नही होगी ना और ब्लड बन्ने के लिये क्या khana चाहिए
उत्तर: हेलो डीयर अगर मदर का नेगेटिव हो और फादर का पॉजिटिव तब RH Factor का एक injection लगता है। सेम मे कोई दिक्कत नही है। अगर ऐसा होता है तो बेबी का एक टेस्ट होता है ICT. इस टेस्ट मे बेबी का blood group नेगेटिव आता है तो RH factor injection दिया जाता है। जिससे फ्यूचर मे कोई प्रोब्लम नही होती है।
Pregnancy के दौरान आपके बॉडी मे 12से 15gm/dl ब्लड होना चाहिए।बॉडी मे ब्लड की मात्रा बढाने के लिए आप हरी पत्तेदार सब्जिया खाईये।गाजर और चुकंदर का जूस पीजिए।आप गुड़ का भी सेवन कर सकती है ।आप 2से 3 खजूर गुनगुने दूध के साथ खाए ।इससे भी खून की मात्रा बढती है।आप टमाटर के जूस का सेवन भी कर सकती है ।आप अनार खाईये।आप mashroom भी खा सकती है इसमे भी आयरन ज्यादा मात्रा मे पाया जाता है ।