समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hiii mam abh mai 12 week pregnent hu aur mujhe abh tk [t.t ] का injection nh lga h isse koi problem to nh hoga na
उत्तर: हेलो डियर . आप आपने डॉक्टर से सलाह केे . और लग वाले . TT टेटनस taक्साइट का टीका लगता है . टेटनस जैसी बीमारी से बचाने के लिए.TT का इंजेक्शन लगाने पर आपकी बॉडी एंटीबॉडीज बनाने लगती है जो टिटनेस बैक्टीरिया से लड़ती है.
प्रेगनेंसी में लगाने से एंटीबॉडीज शिशु शिशु तक पहुंचती है जिससे उसे होने के बाद टिटनेस का टीका नहीं लगाना पड़ता और वह सुरक्षित रहता है.गर्भावस्था के दौरान दो बार टिटनस का इंजेक्शवन लगाया जाता है। पहली बार टीका गर्भावस्था के शुरूआती तीन महीनों के बीच लगाया जाता है जबकि दूसरा पहले टीके के 1 से 2 महीने के अंतराल में लगता है।
सवाल: mai 6 week pregnent hu lekin pregnency ka koi bhi लक्षण nhi pta chlta hai . kyu
उत्तर: हेलों
आप 6 वीक प्रेगनेट है आपको प्रेग्न्सी के कोई भी लक्षण नही हो रहें है आपको उलटी चक्कर नही आ रहें है हर लेडी की बॉडी टाइप अलग अलग होती है प्रेग्नेन्सी में हर लेडी के अलग अलग प्रेगनेंसी लक्षण होते है किसी को भूक नही लगती किसी को चक्कर आते है किसी को वॉमिट होता है किसी को कमज़ोरी लगती है और किसी को ऐसे कोई लक्षण नही दिखाई देते है आप लकी है कि आपको वॉमिट चक्कर नही आ रहें है आप इसके लिए बिल्कुल भी तनाव ना ले आपकी प्रेगनेंसी हेल्थी है आप अपनी प्रेग्नेंसी के पलों को इंजॉय करे खुश रहें जो भी खायें खुश हो कर खायें स्ट्रेस
सवाल: मेरे हिप मैं दर्द हो रहा है क्या करूं मैं और हिप से बेबी का कोई कनेक्शन होता है क्या?
उत्तर: हेलो डियर
प्रेग्नंसी के दौरांन हिप्स मे पैन होना नॉर्मल है।जैसे जैसे आपका वजन बढ़ता है वैसे वैसे आपके नीचे के हिस्से पर भी वजन और जोर पड़ता है और आपके हिप्स मे दर्द बढाने लगता है ।हिप्स के पैन को कम करने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती है
आप ज्यादा देर तक खड़ी ना रहें ।
ज़्यादा हाई हिल्लस ना पहने ।
हिप्स के दर्द को दूर करने के लिए एक्सरसाइज करे आपने डॉक्टर की सलाह से।
आप कैल्सीअम और विटामिन दा युक्त भोजन का सेवन कीजिए।
आप हॉट वॉटर बॉटल से भी जहा पर दर्द हो रहा है वहाँ की सीकाई कर सकती है।
actully maine dentle specialist doctor ko bataya nahi के mai pregnent hu
hello dear aap doctor ko bata dejiye jisse wo aapka aapki pregnancy ke hisaab se ilaaz kar sake aur aapko usi ke hisaab se medicine bhi de .