समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: प्रेगनेंसी के 9 महीने 14 दिन होने के बाद भी डिलीवरी नहीं होने का क्या कारण है
उत्तर: हेलो
डिलीवरी डेट निकलने के बाद भी अगर बच्चा नहीं होता तो यह कुछ टेस्ट है जो डॉक्टर करते हैं
आपसे आपकी लास्ट पीरियड डेट कंफर्म करते हैं
यूरिन टेस्ट करते हैं उस में प्रोटीन का लेवल चेक करते हैं जिससे पता चलता है कि डिलीवरी में कितना टाइम है पेट का बाहरी निरीक्षण करते हैं
वेजाइना टेस्ट करते हैं वेजाइना से सरविक्स की सॉफ्टनेस चेक की जाती है।
टू फिंगर टेस्ट होता है जिसमें वेजाइना के अंदर दो उंगली डालकर सर्विक्स के आसपास घूमाते हैं जिसे हार्मोन सीक्रेट होता है
जिसे 48 घंटे के अंदर लेबर पैन स्टार्ट हो जाता है।
यह सब करने के बाद भी अगर लेबर पेन स्टार्ट नहीं होता तो फिर सी सेक्शन की तैयारी की जाती है
सवाल: प्रेगनेंसी के 9 महीने 13 दिन के बाद भी डिलीवरी नहीं होने का क्या कारण है
उत्तर: kayi बार प्रेग्नेंट लेडी को नाइंथ मंथ में अपने आप लेबर पेन्स स्टार्ट नहीं होते हैं लेकिन जो डिलीवरी डेट दी जाती है आप उससे ज्यादा लेट ना करें क्योंकि इससे बच्चे पर इफ़ेक्ट हो सकता है आपको जो भी डिलीवरी डेट दी गई है आप उस डेट पर ही डॉक्टर के पास जाइए और डॉक्टर आपको आर्टिफिशल pains देंगे और आप की डिलीवरी हो जाएगी
सवाल: प्रेगनेंसी के 9 महीने 14 दिन होने के बाद भी डिलीवरी नहीं होने का क्या कारण है
उत्तर: कई बारी प्रेगनेंसी में अपने आप लेबर पेन्स नहीं होते है लेकिन आपको जो डेट दी जाती है आपको उसी डेट पे डॉक्टर पास जाना चाइये डॉक्टर आपको आर्टिफीशियल पेन्स देंगे उससे आपकी डिलीवरी हो जाएगी लेकिन 9th मंथ कम्पलीट होने k बाद वेट ना करे