समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी लास्ट डेट 25 मे थी to meri delivery kab hogi
उत्तर: हेलो
आपका लास्ट पिरियड डेट 25 may था और आमतौर पर हर लेडीज का पिरियड साइकल 28 डेज का होता है प्रेग्नेसी 9 मंथ 7डेज की होती है और एक मंथ में 4 वीक्स होते है .एक हेल्थी प्रेग्नेसी 40 वीक्स तक जा सकती है आपके लास्ट पिरियड के हिसाब से आप 25 वीक्स प्रेग्नेन्ट है और आपकी ड्यू डेट 1 march 2019 है l ये एक संभावित डिलिवरी डेट है डिलिवरी ड्यू डेट के 7 दिन पहले या 7 दिन बाद हो सकती है .
सवाल: मेरी लास्ट पिरियड डेट 10 december है डिलिवरी डेट क्या hogi
उत्तर: 16 सितंबर 2018 को आप की डिलीवरी हो सकती है यह डिलीवरी डेट आप की लास्ट पीरियड डेट के अनुसार है लेकिन अल्ट्रासाउंड में बच्चे की ग्रोथ के अनुसार यह डिलीवरी डेट थोड़ा सा चेंज भी हो सकती है।
सवाल: माम मेरी लास्ट पीरियड्स डेट 8 दिसंबर थी डिलीवरी डेट क्या होगी
उत्तर: हेलो डियर आप का लास्ट पीरियड डेट 8 दिसंबर को था तो उस हिसाब से आप की डिलीवरी डेट 15 सितंबर के आसपास हो सकती है