सवाल:मुझे आज8 वीक हो गये है मेरे बेबी का आकार कितना होगा और कितना बजन होगा
उत्तर: हेलों
आप 8.वीक प्रेगनेट है इस सप्ताह आपके बेबी का भ्रूणीय चरण समाप्त होता है,अब आपका बेबी करीब 1.6 सेंमी. लंबा और लगभग एक राजमा के माप का हो गया है। उसकी मुखाकृति अब धीरे-धीरे अधिक स्पष्ट होती जा रही है, क्योंकि उसका ऊपरी जबड़ा और नाक अब आकार लेने लगे हैं.आपके बेबी के मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाएं तंत्रिकीय मार्ग बनाने के लिए बाहर निकलने लगी हैं।
सवाल:मेरी वाइफ का 7वा महीना स्टार्ट हो गया है बेबी का वेट कितना होना चाहिए
उत्तर: प्रेग्नेन्सी के 7 वे महीने में होने वाले बेबी का वेट 870 ग्राम के आस पास होना चाहिये अच्छे से ऐसे में deit लेते रहना चाहिये , जयाद से जयाद पानी , जूस , दूध , फल खाते रहना चाहिये !