Answer: हेलो . डियर ...गर्भावस्था के 20 सप्ताह बीत जाने के बाद भी यदि plesinta नीचे ही ओर ही हो, तो इसे प्लेसेंटा प्रिविया कहा जाता है.. इस स्तर पर भी, अपरा के ऊपर की ओर खिसक कर ग्रीवा से दूर होने की उम्मीद रहती है....
इससे शिशु को श्रोणि के अंदर पर्याप्त स्थान मिल जाता है और वह प्राकृतिक प्रसव (योनि के जरिये) के द्वारा जन्म ले सकता है...
अगर, गर्भावस्था के अंत में plesinta आपकी ग्रीवा को ढक लेती है, तो योनि के जरिये शिशु के बाहर निकलने का रास्ता अवरुद्ध हो जाएगा..हो सकता है अपरा ने आंशिक तौर पर ग्रीवा को ढका हो या फिर पूरी तरह ही ग्रीवा को छिपा लिया हो .. इन दोनों ही स्थितियों में आपके शिशु का जन्म सीजेरियन ऑपरेशन के जरिये करने की जरुरत होगी...ok
Anju Grover880 days ago
अभी तो थर्ड मंथ है मुझे क्या नॉर्मल डिलिवरी हो सकती है kya
Madhvi Verma2 years old baby
Answer: यदि आपका प्लेसेंटा लो लाइन है तो आपको बहुत ही ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है ।
इसके लिए सबसे पहले आपको प्रॉपर बेड रेस्ट करना है।
चलना फिरना बिल्कुल बंद कर दीजिए ।
बेड पर लेटे सिरहाना नीचे रखिए और पैरों की तरफ थोड़ा ऊंचा कर लीजिए पैरों के नीचे तकिया लगा कर रखिए ।
जमीन पर बिल्कुल भी नहीं बैठना है ।
सीढ़ियां बिल्कुल भी नहीं चढ़ना उतरना है ।
खाने में हल्का भोजन लेना है ताकि आसानी से पच जाए ।
पानी खूब सारा पीछे 8 से 12 गिलास पानी दिन भर में ।
नारियल पानी टेंडर कोकोनट का प्रयोग ज्यादा कीजिए यदि पानी आपको अच्छा नहीं लगता है तो आप उसमें रूहअफजा या अन्य कुछ मिलाकर पीजिए जो आपको अच्छा लगता हो ।
अपने डॉक्टर अनुसार बताएं दवाइयों का सेवन कीजिए ।
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा सरीर गरम रहता है ऑर कमर भी दर्द करती है ऑर पेट में दर्द करता है तो मुझे क्या करना चाहिए मुझे डर लगता आप बताओ मुझे क्या करना छाइए आप बताओ प्लीस हेल्प मी
उत्तर: drne ki koi bat nhi h bas aram kijie ye sb lakshan hote h pregnancy time me
सवाल:low lying placenta में क्या होता Hai ? मेरा 28 वीक में लो लाइंग प्लैसेन्टा hai
उत्तर: हेलो डियरlow lying plecenata मतलब कि प्लेसेंटा नीचे की तरफ होने से प्रेगनेंसी में बेबी के लिए बहुत रिस्क है रहता है कि इससे ब्लडिंग की प्रॉब्लम हो जाती है इसलिए जब गर्भनाल नीचे की ओर हो तो कुछ सावधानियां रख से बच सकते हैं जैसे कि प्लेसेंटा नीचे होने पर बेड रेस्ट करना चाहिए किसी भी तरह का कोई काम नहीं करना चाहिए इंटरकोर्स बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए प्रेगनेंसी के शुरुआत में यदि प्लेसेंटा नीचे है तो इसकी स्थिति बदलने का चांस रहता है और बच्चे के वजन के साथ साथ यह ऊपर की ओर चले जाते हैं 9 महीनों तक भी यदि प्लेसेंटा नीचे है तो ऑपरेशन से डिलीवरी करवानी चाहिए और ड्यू डेट से पहले ही डिलीवरी करवा लेनी चाहिएहो सकता है की बेबी के वज़न बढ़ने से
बड़ा हुआ गर्भाशय प्लेसेन्टा को उपर की ऑर खीच लेगा यदि प्रेग्नेन्सी के लास्ट में प्लेसेन्टा आपकी ग्रीव को dhnk लता है तो नॉर्मल डिलेवरी हो सकती है ऑर यदि ग्रेव प्लेसेन्टा को दहन्क ले तो सेसेरिएन डिलेवरी होगी
सवाल:डॉक्टर ने मुझे बताया कि बेबी ब्रीच पोजिशन मे है और लो लाइंग प्लैसेन्टा भी है तो कोई डर वाली बात तो नही है प्लीज़ हेल्प मी
उत्तर: हेलो हो सकता है की बेबी के वज़न बढ़ने से
बड़ा हुआ गर्भाशय प्लेसेन्टा को उपर की ऑर खीच लेगा यदि प्रेग्नेन्सी के लास्ट में प्लेसेन्टा आपकी ग्रीव को dhnk लता है तो नॉर्मल डिलेवरी हो सकती है ऑर यदि ग्रेव प्लेसेन्टा को दहन्क ले तो सेसेरिएन डिलेवरी होगी आपका प्लेसेन्टा निचे है तो आपको पूरे प्रेग्नेसी में सेक्स नही करना चाहिए ऑर ना ही भारी सामान उठा सकती है बेड रेस्ट करें अकेले ना रहें कोई ना कोई अपने पास रखें ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरन्त डॉक्टर के पास जा सकें थोड़ा भि खुन जाए जाए या दर्द हो तो डॉक्टर के पास जाए डॉक्टर के कहने से 35 से 36 हफ़्ते में ही आपरेशन करवा लें ताकि आपका बेबी स्वस्थ आ जाए
अभी तो थर्ड मंथ है मुझे क्या नॉर्मल डिलिवरी हो सकती है kya