समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी डिलिवरी आपरेशन से हुई है मुझे दूध नही आ रहा है मेरी हेल्प करे
उत्तर: हेलो डियर कभी-कभी डिलीवरी के कुछ दिनों तक दूध नहीं आता है ऐसी स्थिति एक हफ्ते तक बनी रहे तो आप अपने डॉक्टर से इस संबंध में चर्चा करें जिससे कि वे आप में होने वाली परेशानी का समाधान बता सकेगी ,दूध ना आने में बेबी को फॉर्मूला मिल्क दे सकती हैं वह दूध बढ़ाने के कुछ उपाय कर सकते हैं
हरी पत्तेदार सब्जियां ,सोया प्रोडक्ट ,चुकंदर ,गाजर ,पालक, ब्रोकली ,मछलिया,एग, प्रॉन्स आदि सम्मिलित करें |
बेबी को मिल्क पिलाना जारी रखें इससे भी ऐसे हार्मोन स्रावित होने लगते हैं |
पपीते दलिया का प्रयोग अपने खाने में निरंतर रूप से जारी करें लहसुन, शहद ,मेथी दाना ,आदि का प्रयोग बढ़ा दे इसे ब्रेस्ट मिल्क में वृद्धि होती है|
सतवारी का पाउडर आप दूध के साथ सोते समय रात मेंpiye..
तुलसी का रस पीने से ब्रेस्ट मिल्क में वृद्धि होती है
सवाल: मेरी पहेली डिलिवरी आपरेशन से हुई थी क्या आब दुसरे बार नॉर्मल डिलिवरी हो सकती है
उत्तर: हेलो डियर यह आपकी पहली डिलीवरी ऑपरेशन से हुई थी तो जरूरी नहीं है कि आप की दूसरी डिलीवरी भी ऑपरेशन से ही हो आप की डिलीवरी नॉर्मल हो सकती है यदि आप की प्रेगनेंसी में किसी तरह का कॉम्प्लिकेशन नहीं है तो मगर सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि बेबी नॉरमल हो या ऑपरेशन से मायने यह रखता है कि बेबी सुरक्षित होना चाहिए और स्वस्थ होना चाहिए
फिर भी आप नॉर्मल डिलीवरी के लिए कुछ उपाय कर सकती हैं जैसे कि आप सुबह शाम वॉक करें क्योंकि प्रेगनेंसी में walk करना सबसे अच्छा माना जाता है
सवाल: मुझे आपरेशन से डिलिवरी करवानी है क्योंकी नॉर्मल डिलिवरी से मुझे भोत डर लग रहा है क्या आपरेशन से डिलिवरी करवाना सही रहेगा ?
उत्तर: jaha tak delivery normal hoti hai aachi hoti hai dard to thida sahana padata hai operation se delivery mai aap ki health ko effect padega life time ke liye to jitna ho sake normal he karao operation mai mat jao jab aap ki pregrency mai koi provlem nhi to q operation karwana pls normal he rahane do
ठंक्यौ सो much
वेल्कम डियर