समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 11 महीने की हो गयी हे वो आज कल कुछ भी खा नही रही हे बहुत कमज़ोर हो रही हे सर्दी जुकाम बार बार होता हे
उत्तर: बच्चों में ज्यादातर यही समस्या हम देखते हैं कि वह खाना नहीं खाते ठीक से इस वजह से उनका अंदर से आंतरिक शक्ति इम्यून सिस्टम अच्छा नहीं बनता और उन्हें बार-बार सर्दी खांसी और बुखार होता रहता है.बच्चे को समय से खाना दे . उसके भूक के होने का वेट नही करे . क्यू की बच्चे बाटा नही पाते .. वो चिदचिदते है या रोते है . आप समय तय करिए फ़िर उसी समय पे खिलायें पिलाया और सोने का टाइम भी कोशिश करे की सेट हो . टाइम लगेगा सोने का टाइम सेट होने में लेकिन अच्छा रहटा है बच्चे के लाइए समय से खाना पीना और सोना होतो . लंच में खिचड़ी या दाल रोटी दे . या डोसा इडली दे . रात में दूध रोटी या दाल चावल दे . बहुत अच्छे से पका हुआ और तज़ा बना खाना खिलायें . और अच्छे से मॅश किया हुआ . बडे़ टुकडे़ नही हो . मॉर्निंग में फ़लो दे शाम को थोड़ा सब्जियो का सूप दे .
आप ध्यान रखे आपका baby दिन में 4 बार याने उठते साथ , दोपहर में ,शाम को , और रात में सोने से पेहल।। आपका दुध ले और 3 टाइम याने नाश्ता , दोपहर का भोजन फिर रात का खान।। जो भी आप ताज़ा बनाये वह थोड़ा थोड़ा खै।
आप डेरी प्रोडक्ट दिया करे। जैसे घर का बना दही , पनीर आप बाकी ये सब दे सकती है।। Chawal kheer , सूजी की kheer , गाजर की kheer ,ल्वाकि की kheer।मूँग दाल की खिचडी
मासूर दाल की खिचडी
दाल चवाल
दाल रोटी
दुढ रोटी
केला शीक
फ्रुइट्स की स्मूथिएस
काधी चवाल
आते का हल्वा
सूजी का हल्वे
सब्जीयू का सूप
काऊ मिल्क याने gaay का दुध pine नहीं द.
सवाल: मेरी बेबी सर्दी जुकाम और खाँसी हो गयी है घरेलु इलाज़ बताई बेबी 1 month 28 दिन की हो गयी
उत्तर: हेलो डियर
बेबी को आमतौर पर सर्दी हो ही जाती है आप बेबी को पुरी बाजू के कपड़े पहनाये और बेबी की साफ़ सफ़ाई का पूरा ध्यान रखे ।बेबी के कमरे का तापमान नॉर्मल रखिये।बेबी की सर्दी को दूर करने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती है----
@सरसों के उबलते तेल में लहसुन और लौंग डालें और इस तेल तो कोल्द करके बेबी की छाती पर लगाने से भी खांसी मे आराम मिलता है।
@पैन पर कुछ अजवायन के बीज भूनें और इसे साफ सूती कपड़े पर रख दें, और पोटली की तरह से बना लें। इससे बच्चे की छाती, पैरो के तलवो, हथेली और पीठ पर सीकाई किजिए।
#अपने बच्चे के पैरों के तलवो मे vicks रगड़ें और सूती या ऊनी मोजे पहनाए।
सवाल: मेरी बेटी 8 महीने कि है उसको बहुत तेज जुकाम हो गया है क्या करू
उत्तर: हेलो डियर ,,आपको प्रेगनेंसी में सर्दी खांसी होना मौसम के परिवर्तन या आपके खानपान में बदलाव इसका कारण हो skta hai...
1) अदरक व तुलसी का रस दिन में दो बार ले अदरक के रस के साथ शहद भी ले सकते हैं
3)तुलसी का रस और शहद का को दिन में दो या तीन बार ले सकते हैं|
4) सर्दी खांसी से खुद को बचाने अपने डायट में ताजे फल सब्जियां और साबुत अनाज शामिल कर सकती हैं।
5) अदरक वाली चाय, हर्बल चाय, फलों का jus le....
गर्म पानी के मशीन से भाप ले सकती हैं इसमें आप दो तीन बूंद नीलगिरी का तेल डाल ले और भाप लें इससे आपकी बंद नाक खुल जाएगी और सर दर्द कम होगी|