Answer: हेलो डियर , आपका बेबी अगर रोज रात को देर से सोती है तो आप रोज इस तरह के उपाय को अपना कर अपने बेबी को सुलाने की कोशिश करे , ऐसा रोज करने से आपकी बेबी सोने लगेगी , बच्चे सुलाने से पहले कुछ इस तरह से करे आप बेबी को सुलाने से पहले अच्छे से दूध पिलाये ताकि बेबी का अच्छे से पेट भरा रहे ,सोने से पहले बच्चे को पायजामा पहनाये , बच्चे से 10 मिनट बाते करिये या उसे कहानी , लोरी , गाना सुनाए , बच्चे को दूध पिलाये , लाईट बंद कर दे , बच्चे को थपथपाए , हो सके तो आप भी बच्चे के साथ सो जाएं , रात में शांत वातावरण बनाये रखे ताकि आपका बेबी अच्छे से सो जाए , आप ऐसा रोज करे आपका बेबी धीरे धीरे रात में सोने लगेगा ।