समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी डिन मि टिन चार बार सेमी लुइस जैसी लाइट ग्रीन पती के.आर. रही h
उत्तर: हेलो डियर बेबी को जब दांत आने वाले होते हैं ठंड लगने पर भी बेबी ग्रीन पॉटी करते हैं आप के बेबी को अगर दस्त आ रहे है या पोट्टी कर रहा हैं आपके बेबी को अगर जुखाम न हो तो ऐसे में आप अपने बेबी को केले को दही के मिक्स करके खिला दे इससे बहुत जल्दी आपके बेबी को आराम हो जाएगा आप अपने बेबी को समय समय पर ors का घोल पिलाती रहे , अपने बेबी को पानी की कमी न होने दे आप अपने बेबी को मूंग कि दाल डाल कर उसमे मेथी डाल कर गीली खिचड़ी बनाकर बेबी को खिलाएं और ज्यादा गंभीर दस्त हो तो बेबी को डॉक्टर के पास ले जाये धन्यवाद।
सवाल: मेरी बेटी 25 दिनों की है ऑर वो बार बार लैटिन के.आर. रही है क्या करु .
उत्तर: हेलो आप चिंता ना करें छोटे बच्चों में इस तरह बार-बार टॉयलेट करना बिल्कुल नॉर्मल बात होती है..
स्तनपान ले रहे न्यू बोर्न बच्चे अक्सर हर फ़ीड के बाद पूरे दिन में 6 से 10 बारी टॉयलेट करते हैं..
पर 3 से 6 हफ्तों के बाद ऐसा होना बिल्कुल नॉर्मल हो जाता है और उनका पूरे दिन के अंदर टॉयलेट करना भी कम हो जाता है इसलिए आप अपने बच्चे को स्तनपान करवाते रहें और आप अच्छे से अपनी डाइट में और पानी पिए..
सवाल: मेरी बेटी 3 मंथ की है वो दिन में 6 से 7 बार पॉटी कर रही है एक दम पतली पानी जैसी फ़त्ति फ़त्ति.....मैन क्या करूं
उत्तर: हेलो डियर घबराने की को ई बात नहीं है जो बच्चे मां का दूध पीते हैं वह अक्सर बहुत बार पॉटी करते हैं इसमें घबराने की बिलकुल बात नहीं है यह बिलकुल नार्मल चीज है 6 महीने तक के बच्चों के लिए फिर भी अगर आप को डर लग रहा है तो एक बार जाकर डॉक्टर को दिखा दीजिए , और हो सके तो आप अजवाइन का पानी पीजिए ताकि बच्चे का पेट ठीक रहे