समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा 16 month का है उसके लिए कौन सा टूथ पेस्ट यूज़ कर सकती hu
उत्तर: हेलो डियर, आपका बेबी जो कि अभी बहुत छोटा है आप अपने बेबी के दांतो के चुनाव के लिए बहुत ही सोच समझकर टूथपेस्ट लेना चाहिए क्योंकि छोटे बच्चों के दांत बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं आप अपने बेबी के लिए फ्लोराइड मुक्त टूथपेस्ट दे दीजिए जिस टूथपेस्ट में फ्लोराइड न हो आप उसे अपने बेबी को दे , 6 साल से कम उम्र के बच्चों को फ्लोराइड मुक्त टूथपेस्ट देना चाहिए!
सवाल: मेरी 3 साल की बेटी है उसके बाल बहुत हलके है . कोण शा ऑयल यूज़ करूँ
उत्तर: हेलो डियर आप ओएल शेयर करने जा रही हूं उसको लगाएं नारियल तेल मे मुट्ठी भर करी पत्ता कलोनजी काले तिल मेथी दाना मिला कर सिम गैस पर 20 मिनट के लाइ रख दो फ़िर ठण्डा होने पाकर छान कर किसी बॉटल में स्टोर कर लो फ़िर जब बवाल को लगाना हो तो हलका सा गरम कर लो फ़िर अच्छे से मालिश करें
सवाल: मम मेरी बेबी 4 मंथ 17 डिन की है क्या यूज़ मि रोज nehala सकती हु
उत्तर: हेलो . डियर आप बेबी को बिल्कुल नहला सकती है . गर्मी अब बढ़ने लगी है . इसलिए बेबी को डेली नहलाना बहुत ज़रूरी है . आप बेबी को सर मे पानी भी रोज डाल सकती हैं मगर आपको इतना ध्यान रखना होगा कि सिर का पानी अच्छी तरह poche जिससे बेबी को सर्दी ना हो . ओके