समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बेबी को दस्त हो रहें ह टु मि क्या करु
उत्तर: आप बेबी को उबला हुआ पानी ठंडा करके पिलाएं दिन भर में 5 से 6 बार थोड़ा थोड़ा करके पानी मी ओ आर एस घोल कर पिलाएं और डॉक्टर भी देखा ले बेबी ओ आर एस किसी भी मेडिसिन स्टोर में आपको आसानी से मिल जाएगा आप बेबी को बाहर का खाना बिलकुल भी ना दें अभी आप की बेबी की एज सिक्स मंथ है अभी वह बहुत ही छोटा है आपका बेबी पूरा ही आपके ऊपर निर्भर करता है आपसे ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया उसे साफ सुथरा रखें उसे जोर से किसी अच्छे चाइल्ड स्पेशलिस्ट से चेकअप करवाएं और उसे रेफर कि वह मेडिसिन टाइम पर दे
सवाल: मेरी बेटी को दस्त हो रहें ह क्या करू
उत्तर: हेलो डियर छोटे बेबी को दस्त की प्रॉब्लम हो जाती है और यह अधिकतर 6 महीने से 2 साल तक के बेबी को ज्यादा होती है इसके लिए आप घबराएं नहीं और कुछ घरेलू उपाय करके देखें जिससे बेबी को दस्त में आराम मिलेगानमक ऑर चीनी का घोल बनाए नमक चीनी को समन मात्रा मि मिलना
बार बार इस घोल को पिलाएं मगर याद रखें की घोल ताजा रहे दूसरे दिन उस घोल का उपयोग ना करें जायफल को पानी में घिस्कर आधा चम्मच दो तीन बार piलाएं बेबी को बनाना सीखना है क्योंकि केला खाने से भी दस्त में आराम मिलता है आप चाहें तो बेबी को खाली अकेला भी खिला सकते हैं और आराम ना होने पर डॉक्टर से सलाह ने
सवाल: मेरी बेटी को पतले दस्त हो रहें ह क्या करु दाँत की वजह से हो रहें क्या
उत्तर: हेलो डियर ऐसा हो सकता है क्योंकि बच्चों के दांत निकलते तो उन्हें दस्त होते इसलिए आप एक बार चेक करें अगर आपके बच्चे के मसूड़े फुले हुए होंगे स्वेलिंग ओं का बच्चा चिड़चिड़ा रहा है या मुंह में बार बार हाथ डाल रहा है तो यह सब उसके दांत निकलने के लक्षण हैंl
अगर baby ka हेड गरम है तो सबसे पहले तो आप उसका फीवर चेक करें और उसके सर पर ठंडे पानी की पट्टी रखे उसके आसपास प्रॉपर हाइजीन मेंटेन करें उसे ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं, ग्राइप वॉटर पिलाएं l
उसके मसूड़ों पर दिन में दो से तीन बार हनी लगाएं l खेलने के लिए tither दे बच्चा jab tither chabata है तो उसे आराम मिलती हैl