Question: मेरी बेबी 3month 15 डिन की हे उसकी आखों से पानी बहोत निकालता हे इसी वजह से उसकी आंखे चिपक जाती हे तो उसके लिये मे क्या करु की उसकी आंखे अच्छी हो जाये और चिपके ना please answer me
Answer: छोटे बच्चों में आँखों के चिपकने की और पानी आने की समस्या काफी आम है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि डक्ट सिस्टम में आंसू का प्रवाह कम हो जाता है, जिस कारण इस तरह की समस्या होती है
यदि बच्चे के आँखों से लागातार पानी निकल रहा हो तो ऐसे में बच्चे की आंसू नलिका block हो सकती है, साथ ही आँख से संबंधित दूसरा इंफेक्शन भी हो सकता है.
आप अपने बच्चे को नाक के पास हल्के हांथों से मसाज करें जिससे कि उनके टियर डक्ट का विकास हो सके,
इसके अलावा, कॉटन बॉल को पानी की मदद से आँखों को साफ करने की कोशिश करें
और जो एक बात है जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए वह यह है कि आप पाने शिशु को ठंड से बचा कर रखें,ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बच्चे को इस समस्या से निजात मिलेगी .
Anu Varma5 years old baby
Answer: hello dear
आप परेशांन मत होइये। 6मंथ तक के बेबीज में ये नार्मल होता है आईज से वाटर आता है मोस्टली बेबीज को।आप बस साफ़ सॉफ्ट गीले कपड़े से या कॉटन बॉल से साफ़ करो प्रॉपर्ली और कुछ भी नहीं करना है डोन्ट वोर्री बेबी नार्मल है ।बस आप बेबी की साफ सफई का ध्यांंन रखे।
Kaju ...810 days ago
uske eye se kone se nose ke niche tk masag karo thik ho jaegi
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मरे पेलें बचे आखों की तकलीफ़ हे तो दुसरे मे आ सकती हे हे उसके लिये क्या करु
उत्तर: Asaa jaroori nahi ki pehel bachhe ko hai to suare me ajaye gi.
aapna pura dhyan rakhe . dr ki salah mane.
सवाल:मेरी बेटी 3 महिने की है उसके आँखों से bhut ही ज़्यादा पानी आता है और उसकी aankhe भी चिपक जाती है मै क्या करू बताइए जीस्से उसकी आँखों में पानी ना आए और उसकी आँखें भी ना चिपके
उत्तर: लगभग 30% नवजात बच्चों की अश्रु नली जन्म के समय बंद होती है। ऐसा आँख की नली के निचले हिस्से पर एक झिल्ली बने होने के कारण होता है। इसके अलावा अन्य कारण भी हैं – जैसे आँसू की नली में एपिथिलियल कोशिकाओं का जमाव आदि। बच्चे की आँखों मे पानी आने से अश्रु नली में लगातार आँसू भरे होने के कारण उसमें बैक्टीरिया पनपने लगता है। जिससे आँख में संक्रमण एवं कंजक्टीवाईटिस नामक बीमारी होने की आशंका बनी रहती है। बच्चे की आँसू की नली के ऊपर दबाव डालने से, संक्रमण होने की स्थिति में पस भी निकलने लगता है।अगर बच्चे को यह समस्या लगातार बनी रहे और ठीक न हो रही हो तो आप तुरंत डॉक्टरी परामर्श लीजिए। ऐसी स्थिति में किसी भी तरह की लापरवाही न करें।साथ ही आप अपने शिशु को नाक के पास हल्के हांथों से मसाज करें जिससे कि उनके टियर डक्ट का विकास हो सके। इसके अलावा, कॉटन बॉल को पानी की मदद से आँखों को साफ करने की कोशिश करें। और जो एक बात है जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए वह यह है कि आप पाने शिशु को ठंड से बचा कर रखें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में शिशु को इस समस्या से निजात मिलेगी
सवाल:मेरा 34 मा वीक चल रहा हे और पानी बहोत ज़्यादा हो गया हे तो मे क्या करू जिसे पानी की मात्रा ठीक हो जाये
उत्तर: हेलो डियर अगर आपके पेट में पानी ज्यादा है तो इसका कोई घरेलू उपाय नहीं है जिससे पानी को कम किया जा सके ।आपके डॉक्टर ने आपको जो भी दवाइयां दी हैं आप उनका सेवन कीजिए ।अगर आप नारियल पानी का सेवन करती हैं तो उसे बंद कर दीजिए और अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई चीजों का परहेज कीजिए ।हां ध्यान रखें कि आप पानी पीना कम ना करें ।आप दिन मे 8से 10गिलास पानी पीते रहिए।
uske eye se kone se nose ke niche tk masag karo thik ho jaegi