समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 7 महिने की होगी वो अबी तक बोतल से दूध नही पी रही ह
उत्तर: hello
अगर बेबी बोतल से दूध नहीं पीती है तो आप उसे ग्लास से दूध पीना सिखाएं।
अगर बेबी ग्लास या कप से दूध पी लेती है तो यह बहुत अच्छा रहेगा।
सवाल: मेरी बेटी को दो -तीन दिन से पतले लैट्रिंग हो रही है दिन में दो बार करती है उसका इलाज
उत्तर: हेलो डियर
जैसा कि आप ने बताया कि आपके बेबी को दो -तीन दिन से पतली लैट्रिन हो रही है तो आप इस के लिए पर ेशान ना हो क्योंकि इस ऐज में बेबी का पाचन तंत्र इतना मजबूत नहीं होता है बेबी को पतली लैट्रिन होने लगती है
अगर बेबी आपका दूध पीता है तो आप उसे अपने अपना दूध भी पिलाता रहे
बेबी को दी हाइड्रेट ना होने दें
उसे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ पिलाएं
बेबी की साफ सफाई का ध्यान रखें
थोड़ी थोड़ी देर पर ओ आर ऐसे का घोल पिलाते रहे
दस्त की समस्या से निजात पाने के घरेलु इलाज -
दाहि में केले मिला के खाए।
दाहि और उबले हुए आलू को पेस्ट बना बेबी को खिलाये।
सवाल: हेलो मेम मेरी बेटी अभी 22 दिन की है कल से मेरा दूध नही पी रही है . कटोरी चम्मच से पिला रही हु ..
उत्तर: हेलो डियर ... अगर आपकी बेबी बिल्कुल भी आपका दूध नहीं पी रही है तो आप बेबी का तालुआ चेक करे. तालुआ ऊपर वाले दांत जहां होते है वहां होता है. अगर ालुआ पर कांटे कांटे जैसी धारियां लगे आपको तो आप दिन में do बार चुल्हे पर जो रोटी बनती है उस तवे की राख लगा दे . इज से बेबी को आराम मिलेगा . आप गरम सब्जी चाहे कुछ भी ना ले . आप जो भी खाएं जो भी पिए ठंडा करके खाए पिए .