समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मैम मेरी बेटी 7 ईयर्स ओल्ड है उसके बाल बहुत कमजोर है और बहुत टूटते भी हैं क्या करना चाहिए जिससे बाल ना टूटे
उत्तर: बच्चे के सिर में हर दूसरे दिन नारियल एवं बादाम का तेल मिक्स करके उसे मालिश करें बादाम का तेल बालों के लिए और उनकी जड़ों के लिए बहुत अच्छा होता है इससे बच्चे के बालों की जड़े मजबूत होंगी और उन्हें बाल भी आएंगे , बच्चे के लिए आप ज्यादा केमिकल यूज ना करें हफ्ते में एक बार बच्चे को शैंपू लगाना पर्याप्त है , इससे ज्यादा आप बच्चे पर केमिकल ना लगाएं और बच्चे के बालों को टाइट पोनी भी ना बांधे
सवाल: मेरी गुड़िया 1 महीने की है उसके बॉडी पर बहुत ज़्यादा बाल है प्लीज़ बाल हटाने के कोई उपाय बताये
उत्तर: डिअर हेल्लो
डिअर ये अक्सर प्रॉब्लम देखने को मिलती है बेबी के शरूर में ज्यादा बल जिंक पर निर्भर करता है डिअर जब कोख में बेबी हित है तो 18 से20 सप्ताह के होते हैंतभी से उसके शरीर मे बल उगने स्टार्ट हो जाते है देर का ही कभी जन्म लेने के बाद कुछ हफ्ते ओर महीनों में ये बल खुद झड़ जाते है
आप इन देखकर टेंशन न ले आप इसके लिए कुछ उपाय भी कर सकती है
1आटे और बेसन को एक साथ गूथ लें। इसे बच्चे के पुरे शरीर पे मल लें। बेहद आराम से करें ये काम। ध्यान रहे की बच्चे को तकलीफ न हो। ऐसे करने से बालों की जड़ मुलायम हो जाएगी और बाल खुद बा खुद गिर जायेंगे।
2अपने बच्चे की पहले जैतून तेल से मालिश करें और फिर उसके शरीर पर लाल मसूर की दाल और दूध से बने पेस्ट को लगा कर धीरे-धीरे उन हिस्सों पर मालिश करें जहां पर बाल दिखाई दे रहे हैं। कुछ ही दिनों में आपको महत्वपूर्ण अंतर देखने को मिलेगा।
3धीरे धीरे अपने बेबी की बेबी ऑइल से मसाज करें। यह मसाज रोजाना दो बार करना है, एक सुबह और एक बार शाम को। इससे आप उसके शरीर के बाल में कमी देख सकते हैं।
4आप चाहें तो कच्चे दूध में ब्रेड का एक पीस डाल कर उससे बेबी के बॉडी की मसाज कर सकती हैंटेक केअर डिअर आओ ये तरय करे बेबी के बल हट जाएंगे
सवाल: मेरी बेटी 1 महिने 18 डिन की है उसकी नाक जाम है कोई घरेलू नुस्खा बँटायें
उत्तर: हैलो डियर-
छोटे बच्चों को सर्दी खांसी जुकाम और कफ से राहत के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकती हैं।
1) सर्दी होने पर छोटे बच्चे का सिर हमेशा थोड़ी ऊपर रखें जिससे उसे सांस लेने में परेशानी ना हो।
2) खड़ी हल्दी को गर्म तवे पर हल्का सेंक लें और उसमें सरसों तेल की कुछ बूंदें मिलाकर उसे घोष कर पेस्ट बना लें इस पेस्ट से बच्चे का मालिश करें इससे बच्चे की शरीर में गर्माहट आएगी और उसे सर्दी से राहत मिलेगी
3) सरसों का तेल गर्म करके उसमें थोड़ी सी अजवाइन और लहसुन की कुछ कलियां डालकर पका लें ठंडा होने पर इसी तेल से बच्चे के पूरे शरीर में मालिश करें
4) सर्दी होने पर बच्चे को ठंडी हवाओं से बचाएं कान ढक कर रखें पैरों में मोजे पहनाकर रखें अक्सर बच्चों को सर्दी ठंडी हवा से होती है
5)को भी मेडिसीन बिना डा. सलाह के न दें।