समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 3 महीने की है और वो वाइट कलर की potty karti h aisa kyu h
उत्तर: हेलो डियर आपका बेबी केवल माँ का मिल्क पिता है इसलिए जो भी माँ खाती है बेबी की पोट्टि का कलर चेंज होते रहता है इसलिए आप बिल्कुल भी परेशान ना हो ऐसा बेबी करते रहते है
सवाल: mere baby k face par वाइट स्पॉट होरे है
उत्तर: हैलो डियर---अक्सर बच्चों में सफेद दाग होने का कारण केल्सियम की कमी का है।या फिर बच्चे के पेट में कृमि हो सकता है।इसमे घबराने वाली बात नही है।अक्सर छोटे बच्चो को यह हो जाता है।बच्चे के शरीर में कैल्शियम की पूर्ति करने के लिए आप उसे अधिक से अधिक दूध पिलाएं और डेयरी प्रोडक्ट खिलाए हैं इसे बच्चे के शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी होगी हो सके तो आप डॉक्टर से कोई सप्लीमेंट ले ले जो कैल्शियम की कमी बॉडी में पुरा करे।बच्चों के पेट में किडे़ होने पर कितने ही घरेलु उपाय हैं।जिनके कोई भी साईडीफेक्ट नही है जैसे कि(1)कृमी होने पर बच्चे को लहसुन या तुलसी के पत्तो की माला पहनाने से ।(2)सुबह शाम दो दो चम्मच अनार का रस पिलाने से भी पेट के किडे़ मर जाते हैं(3)तुलसी की पत्तीयों का दोनो टाईम एक एक चम्मच लेने से भी अराम मीलता है। परेशानी ठीक ना होने पर आप डॉक्टर से सलाह ले ।
सवाल: हेलो मेरी बेटी 1 साल 3 महीने की है उसके फेस पे वाइट स्पॉट हो रहें है plz provide solution ye kyu ho rhe hai
उत्तर: हेलो डिअर, छोटे बेबी को रैशेस पड़ना नार्मल बात है वो चाहे लाल रैशेस हो सफेद रैशेस हो बेबी को सफेद रैशेस भी होते है ये रैशेस गाल और नाक पर होता है ये स्किन के छिलकों के कारण दिखाई देते हैं ऐसे में बेबी की स्किन की तेल ग्रंथियां ब्लाक हो जाती हैं लेकिन जैसे ही ये ग्रथिया खुलती है वाइट स्पॉट अपने आप ही ठीक हो जाते हैं
आपको ऐसे में बेबी की साफ सफाई की ख्याल करना चाहिये , और बेबी के कपड़े को अलग से धोना चाहिए सबके कपड़े में मिक्स करके धोने से बेबी को इन्फेक्शन हो सकता है ऐसे में आपको अपने बेबी को ज्यादा गर्म पानी से नही नहलाना चाहिए बेबी की स्किन को रूखी नही रखनी चाहिये स्किन पर नमी बने रखे रहना चाहिए ।