समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मैम मेरा बेबी 11मंथ का होने वाला h लेकिन अभी तक इसने कुछ भी वर्ड बोलना स्टार्ट नहीं किया h क्या यह कोई तानसेन की bat h?!?
उत्तर: आपका बेबी 11महीने का है आप टेंशन ना ले कुछ बच्चे देर से बोलना सीखते हैं आप बेबी से अधिक से अधिक बात करें उसे बात करने का मौका दें अगर बेबी इशारों में बात करता है तब आप उसे समझाएं कि अपने बातों को बोल कर बोले छोटी छोटी कविता शब्दों का उच्चारण बेबी से बार-बार करवाएं मोबाइल टीवी से बेबी को दूर रखें कोशिश करें कि बच्चा ने बच्चों के संपर्क में हूं और परिवार के प्रत्येक सदस्य बच्चे से अधिक से अधिक बात करने का प्रयास करें जिससे कि बच्चों में शब्द भंडार भरते हैं और उनके बातचीत करने का प्रोग्रेस जल्दी होने लगता हैl
सवाल: मेरी बेटी 2 साल 4 महीने की ह वो rat को सोते समय बेड में टॉयलेट करती ह अगर use उठो to rat भर नहीं सोती बस रोटी रहती ह की करूँ
उत्तर: ही .यूरिन को कंट्रोल करने केy लिए बच्चे को कुछ मसल्स पर डेवलप होता है जो हो सकता है आपकी बेटी ke अभी पूरी डेवलप नहीं हुआ है. बच्ची 2- 4 ईयर तक टॉयलेट त्रिनेड हो जात है. आप कुछ रेमेडी कर सकती है जैसे बेबी key दृन्कीन्ग टाइम को शिफ्ट करे. बाथरूम जने को एन्कौरगे करे उसे पुनीस्मेन्त नहीं दीजिए अगर उसने बेड वेट किया हो to . बेबी क्या फ्लूइड इन्त्के पर ध्यान दे .आप उसे दिन मैं ज्यादा पानी पीने को दे .बेद्तीमे से पेह्ले use बाथरूम जने को बोले आप.
सवाल: मेरा बेटा 1 साल 7 महीने का ह पर वो बोलता नहीं ह सिर्फ माँ पापा बोलता ह और वो समझता भी km ह बातों को ऐसा क्या करूँ की वो समझना और बोलना शुरू करे
उत्तर: हेलो डियर
सभी बेबी एक जैसे नही होते है कुछ जल्दी बोलते है और कुछ देर से बोलते है, आप अपने बेबी से ज्याद से ज्यादा बात करने की कोशिश करे ।आप अपने बेबी को गाना , कार्टून दिखा के बेबी से बाते करने की कोशिश करे।बेबी को डाटे नही ।हमेशा बेबी से प्यार से बाते करे।बेबी को दूसरे बचचो के साथ घुलने मिलने दे ।क्यूकी बच्चे बचचो के साथ ही खुश रहते है और बोलते है ।आप परेशान ना हो आपका बेबी भी जल्दी ही बोलने लगा।बेबी को पौस्तिक और सन्तुलीत आहार खिलाए।