सवाल: मेरी बेटी 7 महीने की है उसे क्या करना चाहिए और उसका वजन भी नहीं बढ़ रहा है
उत्तर: आप अपने बेबी को ठोस भोजन इस तरह से दे सकती है जैसे ,रागी या बाजरा दलिया, रागी खीर, दाल पानी, चावल का पानी, दाल चावल , ऐप्पल और केला, ऐप्पल प्यूरी, चिकू प्यूरी, कद्दू प्यूरी, गाजर प्यूरी, ब्रोकोली प्यूरी, आलू मैश, मीठे आलू प्यूरी, आलू और गाजर के साथ दलिया दलिया सूप, वगीतब्ले खिचड़ी , एवोकैडो प्यूरी, सूजी की खीर , उपमा , सब्जियां सूप, मखाना खीर , पपीता प्यूरी, तरबूज, ऐप्पल खीर, सूजी और केले, दलिया। आदि।
सवाल: मेरी बेटी फीडर नही पी रही।कया करे कि वो फीडर पी ले।
उत्तर: अगर फीडर नहीं फीडर से दूध नहीं ले रही है तो उसको जबरदस्ती मत कीजिए अच्छी बात है नहीं ले रही है फीडर फिर भी आप पर लाना चाहती हैं तो कोशिश करती रही है उसको दूध पिलाने की सीडर से हल्के हल्के वह पीना शुरु कर देगी इतने छोटे बच्चों के साथ जबरदस्ती तो कि नहीं जा सकती है और अगर वह नहीं लेगी फीडर तो उसको कोई भी मजबूर नहीं कर सकता है फीडर लेने के लिए
सवाल: मेरी बेटी 14 महीने की हो गई है और वह अभी तक चलती नहीं है
उत्तर: टेंशन mat लीजिए मेरा बेबी भी अभी अभी chalne लगा है आप बेबी को 2 टाइम्स malis करो और अपनी bacche की उंगली पकड़कर चलाना सिखाये use अच्छा लगेगा और धीरे धीरे वो खुद चलने के लिए आगे बढ़ेगा