Answer: हेलो डियर
अगर आप का बच्चा ठीक से खाता नही ं है तो सबसे पहले बच्चे को कभी ना डांटे, उन्हें फोर्स ना करें कुछ खाने के लिए ... आप जितना जो र डालेंगे फोर्स करेंगे बच्चे उतना ही खाने से दूर भागेंगे ... बच्चे को प्यार से खाने के लिए प्रोत्साहित करें.... ठीक से खाना ना खाने का कारण भूख ना लगना भी हो सकता है.. इसके लिए आप सुबह बच्चे के साथ व्यायाम करें, उनके साथ प्लेफुल एक ्टिविटीज करें , बच्चे की पेट और पिनियो की मालिश जरूर करें.. इससे उनका पाचन भी अच्छा हो जाएगा और वह स्वस्थ भी रहेंगे... खाना खाने की एक जगह बना एं जैसे डाइनिंग टेबल.. खाना लगाने से पहले बच्चे को खाने के लाभ बताएं.... खाने में ज्यादातर वही चीजें बनाएं जो आपके बच्चे को पसंद है... अगर बेबी को नमकीन पसंद है तो आप दलिया बना सकते हैं , दाल का पानी , वेजिटेबल सूप, टोमेटो सूप जरूर पिलाएं यह वजन बढ़ाने में और बॉडी में मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करता है. एग व्हाइट भी बेबी को जरूर खिलाएं, अंडे में हाई प्रोटीन होता है जो बेबी के लिए बहुत अच्छा है... आप अपने बेबी को उबले आलू भी खिला सकते हैं क्योंकि वह फुल ऑफ़ कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं. फ्रूट्स में आप बेबी को पपीता, तरबूज ,केला ,आम ,सेब ,अंगूर अनार ,अनार का रस , संतरे आदि खिला सकती है.
गर्मियां है तो ड्राई फ्रूट्स (बादाम )को पानी में भिगोकर सुबह छिलके बेबी को मैश करके खिलाएंगे तो यह भी फायदेमंद होगा .....
ज्यादातर बच्चे अपने मम्मी पापा को फॉलो करते हैं... अगर आप मिलकर बेबी के सामने हेल्दी डायट जैसे फ्रूट एंड वेजिटेबल खाएंगे तो बेबी भी वह पौष्टिक आहार जरूर खाएंगे.
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:meri beti 17 mhine ki ho gyi h kuch khati nhi sirf mera dudh piti h
उत्तर: हेलो डियर आप परेसान ना हों छोटे बच्चे अकसर खाने को लेकर बहुत परेसान करते है इसलिए आप भुक लगने पर ही बेबी को खानें के लिए दें कभी कभी बेबी रोज एक ही जैसा टेस्ट के खाने से बोर हो जाते है इसलिए कुछ अलग खिलाने की कोसिसि करें लिक्विड चीज़ें दें जैसे की ताजे फ़लो का जूस इस्से बेबी का पेट भि भेड़ेगा ऑर ताकत भि मिलेगी कुछ भि खिलाते टाइम बेबी का दयान किसी खिलोने या कुछ ऑर में लगवा सकती है जिस्सर बेबी खेलने में बिजी रहे तो आप उस वक्त खाना खिला सकें एक ही बार में जादा खिलाने की कॉशस ना करें थोड़ी थोड़ी करके खिलाते रहें