Answer: कोई दिक्कत की बात नहीं है।मेरी बेटी ने भी सातवे महीने के बाद ठीक से बैठना शुरू किया त।डप ८ महीने तक इंतज़ार कर सकती है।बाचे को तकिये के सहारे से बिठाये। बेबी सिख जाएगी।
Nidhi Singh949 days ago
thnx for this information
Bad Boy949 days ago
मेम मेरी बेटी 6 मंथ कि है और वो पैर ज़मिन पे नही रखती और वो बोहोत कमज़ोर भी ह ै
Archana Singh3 years old baby
Answer: घबराने वाली कोई बात नहीं है आप अपने बच्चे की सही से मालिश करें उसे पौष्टिक आहार दें धीरे धीरे aapko baby बैठने और चलने भी लगेगा.
Snaya Chopra8 months old baby
Answer: kai bcchey late progress krte h isme koi chinta wali baat nhi h agr fr भी आपको ज़्यादा चिन्ता h तो आप एक बार डॉक्टर से मिल ले
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरी बेटी 8 मंथ 4 डेज की हो गयी है और वो स्वयँ उठकर नही बैठ पाती है क्यों
उत्तर: हेलो डियर चिंता नहीं करें कुछ बच्चे लेट बैठना सीखते हैं बाकी आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें आपको जरूर मदद मिलेगी :-
-शिशु को अपने पास बिठायें और चारों और कोई नरम चीज़ जैसे तकिये को ऐसे एडजस्ट कर दें ताकि बच्चा गिरे न। उसके हाथ में खेलने के लिए कोई खिलौना दे दें। ऐसा करने से बच्चा जल्दी बैठना शुरू कर देगा।
-बच्चे को हाथों से पकड़ कर अपने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश करें और ऐसा करने से उसकी टांगे मजबूत होंगी।
बच्चे को बिठाना हो तो उसकी टांगों को फैला कर उन्हें वी के आकार में बिठायें, ऐसा करने से बच्चे का संतुलन बना रहेगा और उसकी टांगे भी मजबूत होंगी।
-अगर बच्चे ने अभी खुद से बैठना शुरू नहीं किया है तो उसे बैठना सिखाने के लिए आप कुछ देर उसे अपनी गोद में सहारा दे कर बिठायें। ऐसा करने से बच्चा बैठना सीखता है और जल्दी ही वो खुद से बैठने लगेगा।
-बच्चों को शीशे में खुद को देखना बहुत पसंद होता है, ऐसे में उन्हें शीशे के सामने बिठायें। खुद को शीशे में देखकर बच्चा उसकी और जरूर जाने की कोशिश करेगा और इसके लिए वो हाथ पैर मारेगा। इससे उसकी अच्छी एक्सरसाइज होगी जो आगे चल कर उसे बैठने में मदद करेगी।
सवाल:हलों माम मेरी बेटी 7 मंथ की बट वो अबी बैठ नी पाती है
उत्तर: हेलो डियर"""aapka baby month ka hai.. आप बिल्कुल भी परेशान ना हो सभी बच्चों की ग्रोथ एक समान नहीं होती है कुछ बच्चे कुछ शारीरिक गतिविधियां देरी से भी करते हैं बैठने के लिए या फिर शारिरीक गतिविधि के लिए बेबी की मांसपेशियां मजबूत होना बहुत जरूरी हैआप बेबी की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए बेबी को दो से तीन बार अच्छी तरह से मालिश करें |
10 से 15 मिनट तक बेबी को धूप में रखें जिससे की बेबी के शरीर में विटामिन D की मात्रा बढ़ेगी जिससे बेबी की मांसपेशियां मजबूत होने में हेल्प मिलेगा और बेबी की सारी गतिविधियां बढ़ने लगेगी|
बेबी बेबी के भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां ,दूध, पनीर ,छाछ सोयाबीन प्रोडक्ट ,ड्राई फ्रूट्स, सभी प्रकार के फल शामिल करें जिससे की बेबी की शरीर में कैल्शियम की पूर्ति हो सके और हड्डियों में मजबूती आ सके|
सवाल:मेरी बेटी 8 मंथ की हो गयी है बट बैठ नयी पाती हैi
उत्तर: हेलो डिअर, सभी बेबी एक जैसे नही होते है कुछ बेबी जल्दी बैठना सिख जाते है तो कुछ बेबी को बैठने में समय लग जाता है आप बिलकुल परेशान न हो ज्यादातर बेबी 5 या 6 महीने में बैठना शुरू कर देते है आपका बेबी अगर नही बैठता है तो आप अपने बेबी को अपने गोद मे लेकर बैठाए आपका बेबी आपके सहारे बैठना शुरू कर देना चाहिये ऐसे में आपके बेबी को एक सहारा मिल जायेगा आप अपने बेबी के आस पास और पीठ के पीछे तकिया रख दे और कुछ देर अपने बेबी को तकिया के सहारे बैठाए आप यही प्रक्रिया रोज और दिन भर 2 से 3 बार कुछ देर के लिए करे ऐसा करते रहने से आपका बेबी धीरे धीरे ल शुरू कर देगा , अपने बेबी की अधिक से अधिक मॉलिश करे इस से आपके बेबी की मास पेशियां मजबूत हो जाएगी ।
thnx for this information
मेम मेरी बेटी 6 मंथ कि है और वो पैर ज़मिन पे नही रखती और वो बोहोत कमज़ोर भी ह ै