समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 6 महीने की हो गयी है अब मै इसको क्या क्या खिला सकती हूँ
उत्तर: सबसे पहले दाल का पानी ,चावल का पानी पिलाएं , आप उसके लिए घर पर बना हुआ सेरेलक बना सकती हैं , आप उसे साबूदाने की खीर बनाकर खिला सकती हैं और सूजी की खीर खिला सकते हैं चावल की खीर खिला सकती है मिक्स और कि आप जो भी अभी उसे दे रहे हैं वह बिल्कुल लिक्विड फॉर्म में हो चुकी बिल्कुल एकदम बारीक पिसा हुआ हो क्योंकि बच्चा अभी खाना सीख रहा है वह गले में अटका लेगा । बच्चे को आप जूस पिला सकती हैं और नारियल का पानी भी दे सकती हैं ।आपका बच्चा की विनिंग आप अभी स्टार्ट कर रही है तू इस बात का ध्यान रखें कि हमें सिर्फ चीजें बच्चे को इंट्रोड्यूस करनी है अलग प्रकार के जो टेस्ट होते हैं उससे उसे इंट्रोड्यूस करना है अरे मेन मोटिव उसका पेट भरना नहीं है उसे अलग-अलग चीजें खिलाना है और यह ध्यान रखें कि बच्चे को ज्यादा मात्रा में भी नहीं खिलाना है क्योंकि बच्चे का डाइजेशन बिगड़ सकता है क्योंकि अभी वह बहुत ही छोटा है ।
सवाल: मेरी बेटी सात महीने की हो गयी ह म उसे क्या क्या खिला पिला सकती हूँ
उत्तर: सूजी हलवा मूंग दाल की खिचड़ी रागी हलवा पांच दालों की खिचड़ी दलीय सब्जियों की खिचड़ी सेवइयां सूजी उपमा गाजर का हलवा सब्जियों का puree जब तक बच्चा 9 से 10 माह तक का न हो जाये तब तक उसे हर नया आहार देते वक्त संभावित एलर्जी से बचने हेतु भोजन के तीन दिवसीय नियम का पालन अवश्य करें। इस तरह अगर बच्चे को किसी नए आहार से एलर्जी होता है तो तुरंत पता चल जायेगा। 7 month baby इतना बड़ा होता है की उसे आप कई आहार मिला के भी दे सकते (combination food) हैं।
सवाल: मेरी बेटी 4month की हो गयी है क्या मे उसे कुछ और भी खिला सकती हूँ
उत्तर: हैलो डियर--अभी आपका बच्चा बहुत छोटा है तो उसे 6महीने से फहले बच्चे को मां के दूध के अलावा पानी कि एक बुंद और कुछ भी नही देना चाहीये अगर किसी कारन वश मां को दूध नही आ रहा हो तो बच्चे को फारमूला मिल्क दे सकते हैं और एक साल बाद आप बच्चे को गाय या बफेलो मिल्क दे सकती हैं।और 6महीने बाद दूध के साथ साथ ठोस आहार और पानी भी दे सकते हैं।