समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी प्रेग्नेन्सी 6th मंथ है मेरे ब्लड टेस्ट में tharoid और suger निकला है please मुझे suggest किजिय की ये सिर्फ़ प्रेग्नेन्सी के कारन ही है या हमेशा के लिय problem हो गया क्या इस वजह से बेबी को भी probelm होगी डॉक्टर ने thaoriod के लीय मेडिसिन दी है इसे control में लाने के और भी उपाय है क्या
उत्तर: डियर आप प्रेग्नेन्सी मि कुछ प्रॉब्लम्स badh जाती है ऑर ये हार्मोन change के करन होता है ये फ़ोनो बीमारी अगर आपको कभी नि थी टु ये इलाज करने से ठीक हो जाती है देअरपके बेबी को कोई दीकत नि होगी 1
shugar ke liye gharelo upchar
प्राकृतिक कच्चा भोजन सभी प्रकार के रोगों के लिए सबसे अच्छी दवा है. कच्चा भोजन शरीर के एंजाइमों में मिल जाता है. ऐसे खाद्य पदार्थ जिन्हें कच्चा खाया जा सकता है उन्हें कच्चा भोजन बोलते है जैसे की स्प्राउट्स, फल, जूस, नट आदि..
शुगर के लिए फाइबर का अधिक प्रयोग
ऐसा कच्चा भोजन जिनमें फाइबर अधिक अधिक होता यही वो धीरे-धीरे शुगर लेवल को शरीर से खींच लेते है और इससे शरीर में ब्लड शुगर का लेवल संतुलित रहता है. फाइबर ब्लड शुगर के लेवल को स्थिर रखने का सबसे अच्छा काम करता है. सेब, खुमानी, चुकंदर, जामुन, गाजर, खट्टे फल आदि फाइबर से भरपूर होते है.
अदरक thoitred ke liye
घरों में आमतौर पर मिलने वाली चीजों में से एक अदरक है। इसमें मौजूद गुण जैसे पोटेशियम, मैग्नीश्यिम आदि थायराइड की समस्या से निजात दिलवाते हैं। अदरक में एंटी-इंफलेमेटरी गुण थायराइड को बढ़ने से रोकता है और उसकी कार्यप्रणाली में सुधार लाता है।
सवाल: हेलो ...डॉक्टर ने मुझे 27 जुन की डेट दी है 20 को 9 महीने पूरे हो गये है उन्होनें 27 जुन को फ़िर बुलाया है अभी तक मुझे दर्द नही हो रहा है ये मेरा पहला बच्चा है क्या मे और इन्तज़ार करु या सी सेक्शन करवा लू मे चाहती हूँ मेरा बच्चा 26 जुन को हो क्युंकि मेरे हस्बेंड का बर्थडे 26 जुन को है ..नॉर्मल डिलिवरी का कुछ समझ नही आ रहा है क्या करु मदद करे
उत्तर: हेलो डियर ,जो ड्यू डेट डिलिवरी के लाइए डॉक्टर द्वारा बटायी जाती है ...उस डेट से 1-2 हफ़्ते आगे या पीछे डिलिवरी हो सकती है ..इसके लिए आप बिल्कुल परेशान ना हो ..37 हफ़्ते से लेकर 41 हफ़्ते की डिलिवरी सेफ़ होटी है ...इसलिए आपके डॉक्टर जैस बोल रहें है आप वैसे कीगीए ..आपको डिलिवरी के लाइए वेट करना चाहिए ...किसी एक डेट के लिए आप आपने आपको और बेबी को किसी तरह परेशानी में ना डालें ..डॉक्टर की सलाह मानें .
सवाल: hello मेरी लड़की 16 महिने की हो गई है पर वो अभी पूरी तरह se नहीं बोलती है सिर्फ दी या पानी पीने के लिए बोलती है ये कब तक बोल पड़ेगी
उत्तर: hi .बच्चे को रोज नए शब्द सिखाने की कोशिश करें । बच्चे के आसपास की चीजों को देखकर उसे उसके नाम के बारे में बताते रहें । अपने बच्चे से बिलकुल वैसे बात करें जैसे आप किसी दूसरे वयस्क व्यक्ति से बात करेंगे । ऐसा करने से बच्चे में शब्दों को सही तरह से बोलने की प्रवृत्ति आएगी । जितना हो सकें उससे बात करते रहे ।