समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 3 मंथ 8 दिन की है उसका weight 7.62 के.जी. है बेटी का weight jyda है कोई घबराने की बात तो नही है
उत्तर: hello
3 मंथ के बेबी का एवरेज वेट फाइव केजी के लगभग होना चाहिए आपके बेबी का वेट ज्यादा है। आप अपने बेबी का वेट इतना ना बढ़ने दे। ज्यादा लेट होने से बेबी सही समय पर बैठते खड़े होते और चलते नहीं हैं। बच्चों को और भी कई तरह की समस्याएं आने लगती है। इसलिए कोशिश यहीं करें कि बच्चे का वेट ज्यादा ना बड़े।
सवाल: मेरी बेटी 5 मंथ की है उसका वजन 6 की लो है
उत्तर: हेलो डियर , आपके 5 महीने बेबी का अगर वेट 6 किलो के आस पास होता है तो आपके बेबी का वेट ठीक है आपको ऐसे में अपने बेबी को अपना ही 6 महीने तक ब्रेस्ट फीड करवाना चाहिये , और दिन में 2 से 3 बार में मालिश करनी चाहिये , आपका बेबी स्वस्थ और हेल्थ अच्छी रहेगी !
सवाल: मेरी बेटी है 3 महीने दिन की उसका सही वजन क्या होना चाहिए ?
उत्तर: delivry k tym jo baby ka weight tha wo aur roj ka 30 g weight calculate kr lo,han pr thoda uper niche ho skta h