समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 4 महीना 15 दिन की है वो कब से बैठ ना सिखे गी
उत्तर: हेलो डिअर, आपका बच्चा पहली बार बैठना शुरु करने से उसका वृद्धि और विकास शुरु हो जाता है। यह बच्चे द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का सबसे बड़ा परिवर्तन होता है। कहा जाता है कि 4-5 महीना का बच्चा माता-पिता या किसी और चीज का सहारा लेकर बैठना शुरु कर देता है। बच्चों को बिना सपोर्ट के बैठना सिखाने में समय लगता है। यह समय बच्चे के विकास पर निर्भर करता है। बच्चे को सक्रिय बनाने के लिए माता-पिता की अहम भूमिका होती है। इसलिए यह कहा जाता है कि बच्चे को ज्यादा समय तक फर्श पर बिठाना चाहिए। इससे बच्चा बिना चोट लगे घुटनों के बल चलना सीख जाता है।
सवाल: मेरी बेटी 7 मंथ की है वो अपने आप बैठ नही सकती लेकिन अगर उसे bithade तो वो baithati hai क्या ye सही है ?
उत्तर: hello dear कई बार कई बच्चे सारी गतिविधियां देर से करते हैं अगर आपको लग रहा है कि आपका बच्चा देर से बैठ रहा है तो आप को ध्यान देना चाहिए कि आपका बच्चा अपना सर सही ढंग से संभाल रहा है या नहीं बैठते समय वह कंफर्टेबल है या नहीं वह अपने हाथ पैर सही तरीके से हिलाता है या नहीं अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी महसूस हो रही है तो एक बार चाइल्ड स्पेशलिस्ट से दिखा ले
सवाल: मेरी बेटी 9 मंथ की है वो अभी खुद उठ के बैठ नही पा रही और ना ही दाँत आयें है अभी कोई दिक्कत तो नही है ना
उत्तर: क्या जन्म के वक्त रोयी थी अगर हां तो कोई दिक्कत नही होगी पर यदि परेशानी हुई थी तो उसे किसी बच्चे के डॉक्टर को दिखाओ