Answer: मलाई सहित दूध
अंडे
आलू
शकरकंद
नट्स
केला
दाल
फुल क्रीम दही
चीज़ / पनीर
रागी
घी
मूंगफली का मक्खन
हरी सब्जियां खिलाने की आदत डालें
जिंक से भरपूर भोजन
प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट
दूध में शहद
जैतून का तेल
ऐवकाडो
सूप, खीर और हलवा
चीकू / सपोटा
निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए
Video: कमजोर बच्चों को तंदरुस्त और वजन बढ़ाने के तरिके
यदि आपका बच्चा भी कमज़ोर है तो ऐसे में कुछ खाद्य वस्तुयों का प्रयोग आपके बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए कारगर होगा
Madhvi Verma7 months old baby
Answer: आपकी बच्ची 2 वर्ष की हो गई है और आप उसका वजन बढ़ाना चाहते हैं तो अपने बच्चे के खाने में निम्न तत्वों को और ऐड कीजिए जैसे मलाई सहित दूध,अंडे,आलू ,शकरकंद, नट्स ,केला, दाल,फुल क्रीम दही ,चीज़ / पनीर,रागी ,घी ,मक्खन,हरी सब्जियां खिलाने की आदत डालें ,जिंक से भरपूर भोजन,प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट,दूध में शहद,जैतून का तेल,सूप, खीर और हलवा ,चीकू / सपोटा
Shalini Jain2 years old baby
Answer: थैंक यू
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरी बेटी 7 month की है उसका वज़न काफी कम है वज़न बढ़ाने के लिए क्या du
उत्तर: hello
आप बेबी का वजन बढ़ाने के लिए उसे प्रोटीन रिच फूड दे जैसे दाल चावल की खिचड़ी
आप अंडा उबालकर मसल मसल कर भी बेबी को खिला सकते हैं।
आप ड्राई फ्रूट जैसे आप बेबी को मिल्क प्रोडक्ट दे सकती हैं।
जैसे बटर पनीर चीज मिठाइयां टोफू आदि।
आप सब्जियों को मिक्स करके उबालकर उसे बेबी को खिला सकती हैं।
फलों के स्मूदीज बनाकर बेबी को खिला सकते हैं
आप बेबी को मिक्स ग्रेन की खिचड़ी दें बेबी के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा
सवाल:मेरी बेटी दो साल की है उसकी लम्बाई कम है लम्बाई बढ़ाने के लिए क्या करे
उत्तर: अपने बच्चे की लम्बाई बढ़ाने के लिए उसके भोजन और व्यायाम दोनों पर ध्यान देना आवश्यक है , क्योकि हार्मोनल असंतुलन और पौष्टिक भोजन के अभाव की वजह से भी बच्चे की लम्बाई नहीं बढ़ पाती है। कभी - कभी इसके लिए वंशानुगत (genetics) कारण भी होता है।
कैल्शियम , आयरन मिनरल , विटामिन प्रोटीन से बनी चीज़े अपने बच्चे को नियमित रूप से खिलानी चाहिए। जिससे सही ढंग से बच्चे का विकास हो सके।
विटामिन डी से सबसे अधिक लम्बाई बढ़ती है। इसलिए अपने बच्चे को मशरुम , पनीर तथा दूध से बने सभी खाद्य - पदार्थ को किसी भी रूप में खिलाएं।
बच्चों को कम से कम 8 घंटे की नींद ज़रूरी है। और बच्चों को सोने के लिए पर्यापत जगह भी होनी चाहिये।
बढ़ते हुए बच्चे को रोज व्यायाम तथा योगा भी करना चाहिये। प्रति दिन साइकिलिंग, रस्सी कूदना , बास्केट बॉल , बैडमिंटन , तैराकी भी करना चाहिये , जिससे हड्डियां तथा मांसपेशियां मज़बूत होती हैं , जो बच्चे की लम्बाई बढ़ाने में सहायक होती हैं।
हरी पत्ते दार सब्ज़ियां अपने बच्चे को खिलायें।
पालक का साग और ब्रोकली अधिक मात्रा में खिलायें , जिससे बच्चों की लम्बाई बढ़ेगी।
मछली का सेवन अधिक मात्रा में बच्चे को कराएं , जो लम्बाई बढ़ने में कारगर उपाय है , इसके अतिरिक्त नियमित जीवन शैली से बच्चे को रहना सिखाएं।
इसके अतिरिक्त बादाम , दाल तथा टोफू में भी विटामिन डी पाया जाता है।
सूर्य की किरणे विटामिन डी का सबसे अच्छा श्रोत है , अतः बच्चे की लम्बाई बढ़ाने में यह चीज़े ज्यादा कारगर है।
सवाल:मेरी बेटी 18 मंथ की है ऑर उसका वज़न 8 किलो है उसका वज़न बढ़ाने के लिए क्या करु
उत्तर: hello dear
अगर आपके बेबी का वेट नही बढ़ रहा है तो आप बेबी को सन्तलीत खाना दे और पानी दे
आप बेबी को खाने में बहुत तरह की चीज दे सकती है जैसे :-
सूबह में उठने के बाद दूध के साथ बादाम का पेस्ट डालकर बेबी को पीला सकती है ।
सूबह के नास्ते में आप बेबी को फार्मूला मसूद डोसा , khichdi, दाल का पानी दूध के साथ रोटी , बॉयल्ड एप्पल , मसूद बनाना , फ्रेश जूस , रागी दूध के साथ दे सकती हैं ।
दोफार के खाने में - दाल रोटि, दाल चवाल, केरेलै, सूजी का हलवा , खिचड़ी दे सकती है ।
शाम में बेबी को मिल्क या ड्राई फ्रूट्स का हलवा बना के दे ।
रात में आप बेबी को सजी का खीर , दाल रोटी या दलीय दे सकती हैं और साइन टाइम दूध ।
आप बेबी का सारा खाना घी में ही बनाये ।