उत्तर: हेलो डियर ,,,बच्चों का हिचकी लेना या दूध बाहर निकालना किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नहीं है बच्चों के आहार नाल के अंत में पाए जाने वाला वाल्व तरह विकसित नहीं होता है इसलिए बच्चे जब भी दूध पीते हैं यह अतिरिक्त पेट भर जाता है तब बच्चे की लेने लगते हैं या दूध को बाहर निकाल देते हैं जैसे जैसे बच्चा बड़ा होता जाता है आहार नाल का वाल्व विकसित हो जाता और बच्चे की हिचकी या खान, दूध बाहर निकालना बंद हो जाता है |
आप कुछ तरीकों को अपनाए जिससे कि बच्चे की हिचकी की प्रॉब्लम में कमीआएगी |
बच्चे को लेटकर दूध ना पिलाए
दूध पिलाने के तुरंत बाद बेबी को ना सुलाये
बच्चे की पीठ को हल्की हाथों से मालिश दे
बच्चों को दूध पिलाने के बाद डकार जरूर दिलाएं|
सवाल:पेट में बहुत ज़्यादा दर्द हो रहा है क्या करे पिछले सप्ताह सीढ़ी से गिर गयी थी लेकिन दर्द दो दिन से हो रहा है मदद kare
उत्तर: हेलो डियर , प्रेगनेंसी में पेट दर्द आम होता है लेकिन आपको बहुत दरद हो रहा है और आप सीढ़ी से गिर भी चुकी है तो मेरी एक ऍड्वाइस है की आप एक बार डॉक्टर से मिल ले ताकि aap स्ट्रेस free ho पाये की सब ठीक है . अभी आप रेस्ट करे पानी खुब पीए हल्क गुनगुन पानी पिये दरद में राहत मिलेगी गरम पानी की बॉटल से सीकाइ कर सकती है पानी जयाद गरम नही होना चाहिए ..
सवाल:मेरी वाइफ की कमर में कल से दर्द हो रहा है और आज दर्द बहुत ज़्यादा है |
उत्तर: कमर मे दरद होना
तो सभी गभवती स्त्रियो के लिए सामान्य सी बात है
क्योकि इसी समय मे मासपेसियो मे बहोत खिचाव
होता है
और हमारे शरीर का हामोनस भी बदलता है
इसके राहत के लिए
आप घूटनो मे तकिया लगाकर सोए
व्यायाम करे।
मगर ध्यान रखे कि जादा व्यायाम नही करे ।
कमर की हल्के हाथो से मालिस करे।
एक ही स्थित मे जादा देर रहने से बचे
एवं डाक्टर की सलाह ले।