सवाल:मेरे मुँह में बहुत सारे छाले हो गए है। में बहुत परेशान हु कोई उपाय बताये।
उत्तर: अगर मुह मे छाले हो रहे है तो इसका कारण कब्ज भी हो सकता है ।कभी कभी ज्यादा तनाव के कारण भी मुह मे छाले हो जाते है।विटामिन b की कमी से भी छाले होते है। तो सबसे पहले आप जयादा मात्रा मे पानी पीजिए और तरल पदर्थो का सेवन किजिए।आप मुह के छालौ के लिए निम्न उपाय भी कर सकती है
मुह के छालौ पर देसी घी लगाये इससे आपकौ बहुत फ़ायदा मिलेगा ।
आप मुह के छालौ को दूर करने के लिए उन पर शहद लगा सकती है। आप तुलसी के पत्तों को पीसकर छालौ पर लगाये इससे भी आपकौ आराम्ं मिलेगा।
आप दही का भी सेवन किजिए।
ज्यादा मासलेदार चीज़े ना खाये ।
आप गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारा कीजिए ।
अगर छाले ज्यादा दिन तक रहते है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह लीजिए ।
सवाल:गर्भावस्था के तीसरे महीने के दौरान मुँह में छाले हो रहे है क्या करना चाहिए
उत्तर: विटामिन बी की कमी से मुंह में छाले हो जाते हैं ऐसे में आप मुंह में छालों में आप ग्लिसरीन लगा सकते हैं इससे आपको जरूर फायदा होगा बी कांपलेक्स के जो कैप्सूल आते हैं उनका अंदर का पाउडर निकालकर पानी के साथ मिलाकर छालों पर लगाएं इसमें से भी काफी फायदा होता है
सवाल:Mm मेरी 10 महीने की बेटी के मुंह में छाले छाले हो गए हैं ठीक करने के लिए क्या करूं
उत्तर: अगर आप के बेबी के मुह मे छाला हो गया है तो आप उसके मुह मे छाले नारियल तेल भी लगा सकती हैं जो बिल्कुल सुरक्षित है ।आप बेबी के मुह मे देसी घी भी लगा सकती हैं जिससे उसे बहुत आराम मिलेगा। बेबी को ज्यादा मात्रा में पानी पिलाएं और तरल पदार्थों का सेवन करवाएं।