Answer: हेलो डियर,बच्चों के जब भी दांत निकलते हैं तो उन्हें फीवर आना लूस मोशन आना वीकनेस होना नॉर्मल बात है कुछ बच्चों को यह प्रॉब्लम बहुत ही कम होती है कुछ को यह प्रॉब्लम बहुत ज्यादा होती है बच्चा चिड़चिड़ा हो जात हैं l
अगर baby ka हेड गरम है तो सबसे पहले तो आप उसका फीवर चेक करें और उसके सर पर ठंडे पानी की पट्टी रखे उसके आसपास प्रॉपर हाइजीन मेंटेन करें उसे ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं, ग्राइप वॉटर पिलाएं l
उसके मसूड़ों पर दिन में दो से तीन बार हनी लगाएं l खेलने के लिए tither दे बच्चा jab tither chabata है तो उसे आराम मिलती हैl
POOJA SINGH13 months old baby
Answer: बासी मुह उसके जाहा डाँट निकालने वाले है वहा हनी lagae
POOJA SINGH13 months old baby
Answer: बासी मुह उसके पेयर के दोनों anguthe को दबे और
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरी बेटी के टीथ आ रहें है इसलिए वो बहुत ही रोता है क्या karu
उत्तर: हेलो डियर आप बिल्कुल ना घबराए छोटे बच्चों को दांत निकलने पर इस तरह का चिड़चिड़ापन आ ही जाता है आप बेबी का इस समय खास ख्याल रखें दांत निकलने पर आपके बेबी को मसूड़ों में इचिंग या पेट दर्द की समस्या बिल्कुल नॉर्मल है.तो इसमें घबराने वाली कोई भी बात नहीं है आप बेबी के मसूड़ों पर सुबह-शाम अपने हाथों को साफ करके हल्के हाथों से मसाज किया करें और बेबी को कुछ कड़क चीजें जैसे गाजर छिलका धोकर उसके हाथ में दे दे और वह उसको काटेगा उसके मसूड़े और मजबूत हो जायेंगे और जिससे बेबी के दांत निकलने में आसानी हो जाएगी.और जयदा tenshon लगें तों आप डॉक्टर को भी एक बार दिखा सकती है ओके
सवाल:मेरी बेटी के दाँत आ रहें है तो उसे लूज़ मोशन हो रहें है तो उसे क्या दु
उत्तर: हेलो dear , जब बच्चे के दांत निकलने लगते हैं तो बेबी को कई सारी दिक्कत होने लगती है ऐसे सबसे बड़ी परेशानी होती हैं जब बेबी को दांत निकलते हैं तो ऐसे में उल्टी और दस्त होने लगते हैं दांत निकलने पर ये लझण दिखाई देते है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब बेबी के दांत निकलते हैं तो मसूढो में खारिश होने की वजह से बेबी कुछ भी मुह में डाल लेते है और साफ सफाई न होने की वजह से बेबी के पेट मे बैक्टिरिया होने की वजह से बेबी को उल्टी और दस्त होने लगता है , ऐसे में आपको बेबी को दाँत आने पर साफ टीथर देना चाहिए ताकि बेबी उसको चबाये और दांत आराम से आ जाये , उल्टी दस्त होने पर बेबी की डब्लू एच् ओ का ors घोल पिलाये , इससे बेबी को आराम मिल जाएगा , बेबी को अपना फीड दे ताकि बेबी को सारे पौस्टिक तत्व मिल सके , ऐसे में पतली मूंग की खिचड़ी भी खिला सकती हैं , डॉक्टर की राय लेकर ग्राइप वाटर भी दे सकती हैं , बेबी को अच्छे से deit देते रहे ताकि बेबी को अच्छे से सारे तत्व मिल सके ।
सवाल:मेरी बेटी के दाँत निकल रहे है ऑर वो बहुत चिड़चिड़ी सी हो गयी hai
उत्तर: हेलो डियर बच्चों के जब दांत निकलते हैं ऐसी स्थिति में बच्चों का चिड़चिड़ापन आ दस्त दांतों में खुजली होना आदि सामान्य बातें हैं इसमें आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है और इस समस्या में राहत पाने के लिए डॉक्टर के पास एक होम्योपैथिक दवा आती है आप उसको वह दवा दिन में तीन बार तीन या चार टेबलेट का सेवन कराएं उससे बच्चे को काफी राहत मिलती है