समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: meri beti ko khashi ko gai h usko cough bahut jada bana h uske gale se khar khar ki avaaj a rahi h mai kya karu
उत्तर: हेलो डियर आप बेबी को गर्म कपड़े पहना कर रखें छोटे बेबी मे रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है इस कारण उनको सर्दी जुखाम कफ़ बुखार बहुत जल्द हो जाता है इस लिये बेबी को सुबह शाम टोपी मोज़े पहना कर रखें | आप कुछ घरेलू उपचार भी कर सकती है ~1) घी मे सेन्धा नमक मिक्स कर के बेबी की छाती और पसलियों पर लगायें |2) सरसों के तेल मे 1 चम्मच अजवाइन 6 लहसुन की कलियां डाल कर गरम करें ठण्डा होने पर छान कर रख लें और इस ऑयल से बेबी की मसाज करें |3) घी को गर्म करें और उसमे 1 चुटकी सोंठ डाल कर बेबी के छाती पीठ और पसलियों पर लगायें | 4) बेबी को भाफ दें भाफ के पानी मे 3लौंग,4 लहसुन की कलियां , 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी डाल कर भाफ दें | 5) daily 10 से 20 मिनट की धूप अवश्य दे | 6) कमरे को गर्म रखें | 7) ठण्डी हवाओं से बचा कर रखें |
सवाल: गले में खराश बहुत ह खाशी बहुत आ रहा क्या करूं
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय में आपको अगर खासी हो रही है तो कुछ इस तरह से घरेलू उपाय से अपनी खासी ठीक कर सकती हैं
अदरक चाय सिंपल और असरदार उपाय है, शहद का आधा चम्मच लें, नींबू की कुछ बूंदें और दालचीनी का एक चुटकी मिलाए और रोजाना दो बार लें।
गर्म पानी पीने से आराम मिलता है।
दूध और हल्दीमिक्स करके पिएँ।
नमक के पानी मिक्स करके पिएँ ।
शहद, नींबू का रस और गर्म पानी लें।
मसालेदार चाय - अपनी चाय तैयार करते समय तुलसी अदरक और काली पेपर पाउडर डाले।
अदरक तुलसी मिश्रण खा सकती हैं। शहद और अदरक ले सकती हैं। इन सब चीजो से आपकी खासी में आराम हो जाएगा ।
सवाल: मेरी बेटी 22 डिन की है use 4 din se poti nhi hue or uske muh se थूक bahut niklta h
उत्तर: हेलो
बच्चे को जो ब्रेस्ट से मिल्क पिलाते हैं तो पीते समय बच्चे की नाक हल्की सी ब्रेस्ट से दब जाती है।
जिसके कारण बच्चा नाक से ठीक से सांस नहीं ले पाता और दूध पीते पीते मुंह से भी हवा अंदर ले लेता है।
और यही हवा दिनभर बच्चे के मुंह से निकलते रहता है थूक लार और बुलबुले के साथ।
जब भी बच्चे को दूध पिलाएं तो ध्यान रखें बच्चे के नाक के पास ब्रेस्ट को एक उंगली से दबाकर रखें ताकि बच्चे का नाक बेस्ट सेना दवे और बच्चे को सांस लेने में कोई परेशानी ना हो।
बच्चे का 1 दिन में 10 बार पॉटी करना या फिर 10 दिन में एक बार पॉटी करना नॉर्मल होता है आप परेशान ना हो।
बच्चे को अपना दूध पिलाते रहें