समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 1 साल की है उसको पोटी नही हो रही है वो रो रही है उसकी पोटी सुख क टेट हो गयी है क्या kru
उत्तर: बेबी के पार्टी कड़ी होने का प्रमुख कारण कब्ज की प्रॉब्लम है आप बेबी को सुबह उठे साथ हल्का गुनगुना पानी पिलाएं रात को भीगे हुए किशमिश ,मुनक्का babyको अच्छी तरह से मसलकर खिलाए ,बेबी के खाने में तरल चीजें जरूर दें नारियल पानी ,फलों का जूस deऔर बेबी को दिन में दो-तीन बार पानी थोड़ा,-थोड़ा करके पिलाते रहें , विभिन्न प्रकार के फल व दलिया अवश्य खिलाएं जिसने फाइबर होता है जिसके कारण कब्ज की समस्या धीरे-धीरे बेबी को कम होने लगेगी|
सवाल: मेरी बेटी महिने की हो गयी है पर वो पलट नही रही mai क्या karu
उत्तर: हेलो डियर आप चिंता नहीं करें कुछ बच्चे लेट पलटना चालू होते हैं आप अपने बच्चे को पेट के बल लेटाया करें इससे बच्चे को पलटना आने लगेगा साथ में आप बेबी को अपना दूध पिलाते रहे हर दो घंटे में और अच्छे से बॉडी मसाज करें बेबी सब करने लगेगा अपने टाइम पर चिंता नहीं करें:)
सवाल: मेरी बेटी महिने की है वो बार बार पोटी कर रही है क्या karu
उत्तर: हेलो डियर अगर छोटे बच्चे एक दिन में दस बार भी पोटी करे तो नार्मल बात होती हैइसमें आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं हैलेकिन अगर दस बार से ज्यादा हो जाएतो आप डॉक्टर से मिल सकती है