समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी के सिर पर बाल बहुत कम है क्या करु की उसके बालों की ग्रोथ अच्छी हो जायें ...
उत्तर: हैलो डियर--अक्सर कहा जाता है कि छोटे बच्चों के बाल कमजोर होते हैं और वह झढ़ कर फिर नए बाल आते हैं तो इसमें आप परेशान ना हो ज्यादातर छोटे बच्चों के बाल पतले और छोटे होते हैं वह धीरे-धीरे दूध पीते जाते हैं और बड़े होकर ठोस आहार लेते हैं तो उनको प्रोटीन विटामिंस मिलते हैं जिससे उनके बाल घने और लंबे होते हैं
अगर आप अपने बच्चे के बाल पर ग्रोथ चाहते हैं तो रोज बच्चे के सिर पर नारियल तेल से मालिश करें बड़ा होते होते बच्चे के बाद सिर पर बाल आने लगेंगे इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है
Take care
सवाल: मेरी बेटी के फेस में बहुत बाल है ,मै क्या करु की उसके बाल कम हो जायें
उत्तर: हेलो मेम . बच्चों के फेस पर बाल होना बहुत नॉर्मल है .तो आप परेशान ना हो ये समय के sath कम हो जाते हैं इसके लिये आप सुबह नहलाने से पहले अच्छे से ऑयल या घी से उलटी डाइरेकशन (chin से फोरहेड डाइरेक्शन) में मसाज करें . और फिर आड़े घण्टे बाद नहला दें . आपको बहुत जल्दी रिज़ल्ट्स मीलेंगे. एक बात का धयान ज़रूर रखे बच्चे की बॉडी पे कुछ भि लगाने से पहले सबसे पहले पैर पर लगा के अच्छे से चेक कर लें के बच्चे को कोई ऍलर्जी तो नही है jaise लाल दाने या कुछ और . तो सबसे पहले टेस्ट ज़रूर करें
सवाल: मेरी 16 महिने की है उसके बाल बहुत काम है क्या करु की बाल अच्छे हो जायें
उत्तर: hello dear
बच्चों के सिर की मालिश करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है। तेल बच्चे को पोषण देने के लिए बहुत जरूरी है। आप सरसों, नारियल, जैतून या बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा देसी घी से बालों की मसाज करें। ऐसा करने से बेबी के बालों की ग्रोव्थ हमेशा के लिये अच्छी होती है।