समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी एक साल पाच महिने की है वो केवल मेरा ही दूध पीती है बोतल नही पीती क्या करु
उत्तर: हेलो डियर अगर आपकi बेटe बोतल का दूध नहीं पी रहा है तो आप जबरदस्ती ना करें आप बेबी को gलास से या cup से दूध पिलाने की आदत डालें पहले पहले आपको इसमें दूध पिलाने में तकलीफ होगी दूध इधर-उधर गिरेगा भी मगर धीरे-धीरे बेबी सीख जाएगा बॉटल के दूध पीने पर baby k lungs में जोर पड़ता है..
आप अपने बेबी को dhudh का कोई दूसरा substituet दें ... जीस्से की बेबी के बॉडी मे कैल्शियम की कमी ना हो .. आप अपने बेबी को दही , मिल्क शेक , पनीर , ड्राइ फ्रूट्स ऑर भि बहुत कुछ दें सकती है . जीस्से की बेबी की हड्डियां मजबूत हो . ऑर आज कल टु मार्केट मे बहुत तरह के हेल्थ ड्रिंक्स आ गये है . आप उनको भि दूध के शत मिलाकर बेबी को पिलाने के लिये ट्राइ कार्ति रहें .. ओके .
सवाल: मेरी बेटी सिर्फ़ मेरा दूध पीती है ऊपर का दूध नही पीती है क्या करु
उत्तर: हेलो डियर आप टेंशन ना ले मैं समज सकती हूँ आपकी प्रॉब्लम , अकसर छोटे बच्चे माँ का दूध हि पसन्द करते है, मेरा सुजहाव है की अगर आप बच्चे को दूसरा दूध शुरू करवाना चाहतें है तो आप पहले दूध से बनी चीज़ें खिलायें जैसे सूजी खीर , दूध दलिया या कस्टॅर्ड, जब बच्चा ये सब खाने लगेगा तो दूसरा दूध भी पीना शुरू करेगा. . आपको बच्चे को दूध पिलाने के लिए ट्राइ करते रहना होगा ... देखयेगा बच्चा ज़रूर दूसरा दूध पीने लगेगा..
सवाल: मेरी बेटी अभी 20 दीन की है लेकिन वो मेरा दूध नही पीती में क्या करु
उत्तर: आपका बच्चा दूध क्यों नहीं पीता है यह जानने की कोशिश कीजिए हो सकता है उन्हें गैस हो जाता हो गैस के लिए आप बच्चे को सही पोजीशन में रखकर दूध पिलाएं जिससे वह गैस कम पीयेंगे और उनको डकार दिलवाएं।
हर बार थोड़ी थोड़ी मात्रा में दूध पिलाने के बाद आप उन्हें डकार दिलवाते रहिए इससे उनके पेट में गैस नहीं जमेगी।