समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: meri bacchi rat ko roti bhut h kya kru
उत्तर: hello
दो-तीन महीने तक छोटे बच्चों को दिन और रात का फर्क नहीं मालूम रहता अंधेरा होने को रात और उजाला को दिन समझते हैं उनकी बॉडी क्लॉक अभी बाहर से एड जस्ट नहीं हुआ रहता। रात में सोते समय बच्चे के कमरे में कम रोशनी रखें और आवाज बिल्कुल ना करें धीरे-धीरे बच्चों को सोने की आदत होने लगेगी। अगर बच्चा रात में सोता नहीं है तो भी कमरे की रोशनी ज्यादा तेज ना करें धीरे-धीरे गोदी में लेकर घूमे या बच्चे को अपना दूध पिलाये। पेट भरने पर और अंधेरा रहने पर बच्चा थोड़ी देर में सो जाएगा। जब तक बच्चा चार-पांच महीने का नहीं हो जाता ऐसी परेशानी झेलनी पड़ती है।
सवाल: मेरी बच्ची रोटी bhut h सोती b km he जबकि dr.को b दिखा दिया bhut ज्यादा रोटी h क्या करे
उत्तर: आपने कहा कि आपकी बच्ची 6 महीने की है और वह बहुत ज्यादा रोती है और सोती बहुत कम है तो ऐसे में बच्चे का पेट अच्छे से भरा है या नहीं इसका ख्याल रखना चाहिए क्योंकि कम पेट भरा होने के कारण बच्ची जल्दी जाग जाते हैं इसके अलावा बच्चे को सुलाने से पहले उसकी मालिश करनी चाहिए और दूध पिलाने के बाद ही उसको चलाना चाहिए इससे बच्चे को अधिक अच्छी नींद आती है और कुछ बच्चे थोड़ा ज्यादा रोते हैं धीरे-धीरे जैसे जैसे बच्चे बड़े होते हैं उनकी यह आदत अपने आप ठीक हो जाती है मेरी बड़ी बेटी भी रात के 11:00 बजे से 3:00 बजे तक रोज रोती थी
सवाल: मेरी बेबी बहुत रोटी h की करूँ
उत्तर: आपका बेबी अभी बहोत छोटा है ..ऐसे में आपको उसके तरफ ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है जैसे उसकी नप्प्य गिली ना रहे और use टाइम to टाइम फीडिंग करे