Answer: हेलो डियर आप अपने बेबी को डिब्बाबंद खाने वली चीज़ो से अच्छा घर पर बनी चीजें खिलाएं जो बच्चे के लिए ज्यादा हेल्दी होगी वैसे अगर आप बेबी की सेरेलक खिलाना चाह्ती है तो बेबी को घर पर बना सेरेलक ही खिलाए ।छोटे बच्चों को सेरेलक दिन में दो बार से ज्यादा नही देना चाहिए। आप अपनी बेबी को घर पर बने खाद्य पदार्थों खिलाएं ।अपने निम्न खाद्य पदार्थ अपने बेबी को खिला सकती हैं-
खाद्य पदार्थ जो आप 6 महीने के बेबी को खिला सकती हैं।
रागी या बाजरा दलिया, रागी खीर, दाल पानी, चावल का पानी, ऐप्पल और केला, ऐप्पल प्यूरी, चिकू प्यूरी, कद्दू प्यूरी, गाजर प्यूरी, ब्रोकोली प्यूरी, आलू मैश, मीठे आलू प्यूरी, आलू और गाजर के साथ दलिया दलिया सूप, वेगी खिची, एवोकैडो प्यूरी, सोजी खेर, अपमा, सब्जियां सूप, मखाना खीर पपीता प्यूरी, तरबूज, ऐप्पल खीर, सूजी और केले दलिया। आदि।
Answer: हेलो डियर आपका बेबी 6 महीने 15 दिन का हो चुका है तो आप अपने बेबी को सेरेलैक दे सकते हैं और सेरेलैक के अलावा भी आप अपने बच्चे को सॉलि़ड फूड दे सकते हैं जैसे कि जैसे की सेब की पीउृइ या जूस अंगूर जूस चावल का सुप गाजर चुकन्दर का जुस बच्चे के टेस्ट के अनुसार दे सकते है आलु का सुप ऑर दलिया उसमें टमाटर पालक ऑर भी कुछ कुछ सब्ज़ी डालकर बना लें फ़िर उन सब को चन्कर पतला बना लें जिसको बच्चा आसानी से घुतक सकें चवाल ऑर दाल को पतला पीस् कर भी पीला सकते है केले ऑर दूध का सेक भि दे सकते है ये आपके बच्चे के विकास में भूत फ़यदेम्नद होंगे