सवाल: सी सेक्शन डिलीवरी के बाद क्या करें जिससे बॉडी मेरी जल्दी सही हो जाए
उत्तर: हेलो डियर, सिजेरियन डिलीवरी के बाद अपको कब्ज़ की समस्या से बचने के लिए भरपूर पोषण और फाइबर युक्त आहार जैसे दलिया ,साफ धुले और कटे फल सब्ज़ियाँ, साबुत अनाज से बने उत्पाद, चोकर युक्त आटा, फ़ल, हरी सब्जियां, पत्तेदार सब्जियां, आदि खायें।
माँ का दूध की सही मात्रा बनाए रखने के लिये माँ को दिन में ख़ूब तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिये। इसके लिए आप छाछ, दूध, नारियल पानी, सूप, लस्सी आदि पीयें।
दही आपके पेट के स्वस्थ बनाता है और पाचन तंत्र को सही रखता है। साथ ही इसमें कैल्शियम, प्रोटीन और कई विटामिन्स होते हैं, इसलिए दही को आहार में ज़रूर शामिल करें। अगर आप दही घर पर ही जमायें तो बहुत अच्छा होगा।
फैटी एसिड से भरपूर आहार लें जैसे बादाम, सोयामिल्क, दूध, मछली आदि। यह आपके और आपके शिशु दोनों की सेहत के लिए अच्छा है।
सिजेरियन डिलीवरी के बाद शरीर की प्रोटीन सम्बंधी ज़रूरतें पूरी करने के साथ ही घाव के सही होने के लिए माँ को प्रोटीन से भरपूर चीजें आहार में शामिल करनी चाहिये। प्रोटीन के लिए आप दाल, अंडा, चिकन, मछली और सूखे मेवे खा सकती हैं।
सीजर डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान माँ का काफी रक्त बह जाता है. आयरन के लिए माँ को अंजीर, पालक, मांस, और अंडे खिलायें।
शरीर के ज़ख्म जल्दी भरने में विटामिन सी बहुत मददगार है, साथ ही यह ऑपरेशन डिलीवरी के घाव को संक्रमण के खतरे से भी बचाता है। पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी लेने के लिये संतरा, अंगूर, टमाटर, ब्रोकली, तरबूज़ आदि खायें। ख्याल रखें डियर .
सवाल: मुझे सर्दी हो गई है बहुत जोर से और मुझे उल्टी जैसा मन भी करता है मुझे बताएं हम क्या करें जिससे मेरा सर्दी कफ ठीक हो जाए
उत्तर: जितना हो सके उतना भाप लीजिए और गुनगुने पानी का गरारा करिये। तुलसी अदरक का काढ़ा बनाकर भी पिएगी तो इससे आपको सर्दी और कफ में आराम मिलेगा