समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 11 मंथ की हो gai पर अभी तक उसके एक भि दाँत नही आया... please कुछ इन्फर्मेशन दीजिए दाँत के bareme
उत्तर: हेलों
आपकी बच्ची 11 महीने की है बच्चे के दाँत नही आएं है आप घबराये नही ..दांतों का लेट आना कैल्सीअम और विटामिन डी की कमी से होता है आप बच्चे को कैल्सीअम से भरपूर खाना जैसे मिल्क दही पनीर एग ड्राइ फ्रूट्स दे चाहें तों आप डॉक्टर से सलाह कर के कैल्सीअम सप्लीमेंट्स दे सकती है बच्चे को 15 मिनट धूप में ज़रूर ले के जायें ताकि बच्चे को विटामिन D की कमी ना हों सूर्य के प्रकाश में paryapt विटामिन D पाया जाता है आप अगर ब्रेस्ट फीड मदर है तो आप भी हेल्थी खायें ताकि बच्चे को आपके ढूध से न्यूट्रिशन मिल सकें बच्चे के khane का पूरा धयान रखें बच्चे कोदाल चावल रोटी सब्जी इडली डोसा उपमा एग सूजी की खीर आलु का पराठा सैन्ड्विच वेजिटेबल सूप खिचड़ी ओट्स ,कट लेट फ्रूट्स स्मूदि केला ऐपल पपीता चीकू शेक सब खिला सकती है जो हेल्थी हो .कभी कभी दाँत का लेट आना ज़ेनेतिक होता है मतलब आपके दाँत लेट आएं थे तो सम्भव है कि आपके बच्चे के दाँत लेट आ सकते है परेशान ना हो अभी तक ऐसी बीमारी नही हुई है कि दाँत ना आएं . आज ना कल आ jayenge बच्चे की डायट का धयान रखें
सवाल: मेरी बच्ची के दाँत नही निकलें अभी तक
उत्तर: बच्चों के 20 दूध के दांत होते हैं। ये 6 महीनों से लेकर 1 वर्ष की आयु के बीच किसी भी समय आने शुरु हो सकते हैं। जब बच्चा 3 या 4 साल का हो जाता है तो उसके सारे दूध के दांत निकल आते हैं
अगर आपके शिशु की उम्र 13 महीने से ज्यादा हो रही है और तब भी उसके दांत नहीं निकले हैं, तो उसे चिकित्सक के पास ले जाएं। लेकिन उससे पहले अपने बच्चे को आहार के माध्यम से सभी पोषक तत्व दें, जिससे यह समस्या सुलझ सके।
आपका बेबी अभी उस मोड़ पर है जहां उसको ढेर सारा पोषण मिलना चाहिये। तभी तो शिशु को 6 महीने तक मां का दूध पिलाते रहना चाहिये, जिससे उसे सभी प्रकार के जरुरी पोषण की प्राप्ती हो सके।
विटामिन डी और कैल्शियम की कमी की वजह से भी शिशु में जल्दी दांत नहीं निकल पाते। विटामिन डी का मुख्य स्रोत सूरज की धूप होती है। बच्चे को कुछ देर धूप में रखें।
सवाल: मेरी बेटी का अभी तक एक भी दाँत नही आया है क्या करू
उत्तर: हेलो दिया, आपके बेबी के अगर अभी तक दांत नही आये हैं तो आप बिल्कुल भी परेशान न हो सभी बच्चो के हार्मोन अलग अलग होते हैं , किसी किसी बेबी के दांत जल्दी तो किसी किसी बेबी के दांत देर में आते हैं क्योंकि सभी बेबी के हार्मोन अलग अलग होते हैं इसलिए आप बिलकुल भी चिंता न करे , बेबी के दांत लगभग 2 से लेकर 5 साल तक पूरे आ जाते है ।