समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hello mam मेरी बेटी को 26 से 8month लगा है उसको अभी तक दाल का पानी और सेब ही दे रही हु उसको mai अभी क्या स्टार्ट kr सकती हु plzz bataye
उत्तर: डियर उसको आप सुबह दूध दे या दूध से बानी हुई चीज़ें de जैसे केला शेक काजु शेक ऐपल शेक या फ्रूट सलाद बी दे सकती हो नाश्ते में आप सैन्ड्विच दे सकती हो या aankurit चना दें सकती हो या नरम रोटियां दे जिसकी आटा आपको थोड़ा ढुध डालकर गुतहे जिससे रोटी नरम बनती है और रोटी में घी लगाकर दे और कुछ हरी सब्जियो को बनाकर दे या दाल के पानी में घी डालकर रोटी को खिलायें और चाहें तो आप ड्राइ फ्रूट्स बी दे सकती हो या फ्रूट्स बी दे सकती हो जैसे केला आम आनर सेफ चीकू ये चाहो तो दे सकती हो खाने में आप dal चावल दे घी डालकर चाहो टु रोटी बी दे सकती हो शाम को आप हलवा बना के दे सकती हो जैसे गाजर का हलवा या aata का हलवा या सूजी का हलवा रात को आप पनीर पराठा या आलु का पराठा या पुलाव या दाल चावल रोटी सब्ज़ी दे सकती हो रात को आप फिर से दूध दे सकती हो थोड़ा हल्दी डालकर लेकिन याद राहें खाने के बाद हि बच्चे को ढुध दि पहले दोगी तो उसका पेट दूध में हि भर जयेगा फिर वो खाना नही खा पायेगा और बच्चे को ज़्यादा से ज़्यादा आप दूध से बानी चीज़ें हि दि जैसे घी दही छाछ मलाई पनीर आदि
सवाल: मेरी बच्ची 7 महीने की होने वाली है। उसको खाने में क्या दे सकता हु।
उत्तर: डियर 7 महीने के बच्चे को पतली दाल वेजिटेबल खिचड़ी वेजिटेबल दलिया मूंग दाल की खिचड़ी चावल का गाढ़ा पानी मीठा दलिया मैच किया हुआ आलू मैश किया हुआ पनीर मैच किया हुआ केला एप्पल की पूरी सभी फ्रूट की पूरी बनाकर अपने बच्चे को दे सकते हैं इस टाइम पर बच्चे को सूप देना भी बहुत ही अच्छा रहता है और डियर आप बच्चे को 2 साल तक अपना फीड जरूर करवाएं बच्चा हमेशा हेल्दी बना रहता है ऑल द बेस्ट
सवाल: मेरी बच्ची अभी 3माह की है उसको पानी के साथ पोट्टी हो रही है क्या करू
उत्तर: हेलो डियर हर फ़ीड के बाद नवजात शिशु पानी जैसी पूप करते है नॉर्मल है। नवजात शिशुओ की आंते कभी-कभी फ़ीड को बहुत अच्छी तरह से digest नहीं कर पाती है इसलिये फ़ीड करते ही अधिकांश दूध मल में निकल जाता है। ऐसा ज्यादातर 6 मंथ तक हो सकता है।