समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी का 5 महीने कंप्लीट हो गये है . उसे क्या खान मे दू
उत्तर: Abhi kuch nahi after 6month h Dena Hai jo v Dena Hai. Just breast feed h dijiye. Pani tak nahi dena
सवाल: मेरी बेटी 3 महिने की है उसे खुजली हो गयी है तो क्या kare
उत्तर: hello
आपके बच्चे को लगाए जाने वाले क्रीम या मालिश वाले तेल से एलर्जी हो रही हो।
आप जो भी क्रीम तेल या पाउडर बच्चे के लिए यूज कर रही है यहां तक की साबुन भी। तो उसे कुछ दिनों के लिए बंद कर दे।
नीम के पत्ते डालकर पानी को उबाल ले और उस गुनगुने पानी से बच्चे को नहिलाएं ।
नहाते समय बच्चे के सिर को भी साफ करें। अगर इन चीजों की एलर्जी होगी तो यह अपने आप ठीक हो जाएगा।।
एक गिलास पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें और उस से बच्चे के शरीर को स्पंज करें।
इसे शरीर की खुजली शांत होती है
और अगर ठीक नहीं हो रहा है तो डॉक्टर से जरूर सलाह ले
सवाल: मेरी बेटी 6 महिने की हो गयी है मे उस क खाने मे क्या दू
उत्तर: हेलो
आप अपने बच्चे को अपने दूध के सनत साth दाल पानी गाये का दूध ऑर भी तरल पदार्थ जैसे की सेब की पीउृइ या जूस अंगूर जूस चावल का सुप गाजर चुकन्दर का जुस बच्चे के टेस्ट के अनुसार दे सकते है आलु का सुप ऑर दलिया उसमें टमाटर पालक ऑर भी कुछ कुछ सब्ज़ी डालकर बना लें फ़िर उन सब को chankar पतला बना लें जिसको बच्चा आसानी से घुतक सकें चवाल ऑर दाल को पतला पीस् कर भी पीला सकते है केले ऑर दूध का सेक भि दे सकते है ये आपके बच्चे के विकास में भूत फ़यदेम्नद होंगे डॉक्टर की सलाह लें