समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी प्रेगनेंसी को 25 सप्ताह हो गया है लेकिन मुझे अभी भी उल्टियां हो रही है इसका क्या कारण है ?
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में हार्मोन चेंज होने के कारण शारीरिक बदलाव होता है जिससे की उल्टी की समस्या होने लगती है यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि उल्टी कब तक होगी या कब बंद होगी कभी-कभी तो यह प्रेगनेंसी की शुरुआत से लेकर डिलीवरी तक उल्टी की प्रॉब्लम बनी रहती है और कभी-कभी सेकंड सेमेस्टर तक ठीक भी हो जाती है उल्टी को कम करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं जिससे की उल्टी की प्रॉब्लम में आपको राहत मिलेगी |अदरक का रस निकालकर उसे नींबू के साथ या काला नमक मिलाकर पीने से उल्टी में कमी आती है... जीरे में इमली और शहद की बराबर मात्रा में लाएं इसे सुबह ले |कड़ी पत्ता के रस में नींबू और शहद को मिलाकर पिए |नींबू का रस और पुदीने के रस को मिलाकर पिए|बोतलबंद यह आर्टिफिशियल जूस का प्रयोग ना करें |
टेक केयर
सवाल: हेलो मैम मेरी प्रेगनेंसी को 10 सप्ताह हो चुके हैं लेकिन मेरे पेट में दर्द रहता है इसका क्या कारण है
उत्तर: हेलो डियर जैसे-जैसे प्रेगनेंसी बढ़ती है वैसे-वैसे किसी किसी को लेफ्ट साइड तो किसी को राइट साइड थोड़ा मीठा मीठा दर्द महसूस होने लगता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बच्चे का निरंतर अंदर वेट बढ़ रहा है जिसकी वजह से पेट पर और कमर पर भार पड़ता है और इसी वजह से दर्द होता है आपको जिस साइड में दर्द है उस साइड में ना सोकर जिस साइड में दर्द नहीं हो रहा है उस साइड पर सोए बहुत देर तक कभी भी खड़े नहीं रहे बहुत देर तक बैठे नहीं रहे पैरों को कभी लटका पर नहीं बैठना चाहिए थोड़ा बहुत दर्द रहना प्रेगनेंसी में बिल्कुल नॉर्मल है क्योंकि अंदर यूट्रस फैल रहा होता है जिसकी वजह से हम को यह दर्द होता है पर यदि दर्द बढ़ने लगे या कोई और प्रॉब्लम होने लगे तो डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें
सवाल: मेरा 7th मंथ चल रहा हे पर मेरी नाभि के साथ दायी ओर बीच बीच मे चुभन हो रही हे इसका क्या कारण हो सकता हे
उत्तर: गर्भवस्था के दौरान पेट का वज़न धीरें धीरें जब बढ़ता है toकमर or पेट के निचले भाग पर ज़ोर जयदा पड़ता है इसलिए तकलीफ़ होती है . आप अपने दर्द को कम करने के लिये अपने pet पर नारियल के तेल से हलकें हाथों से मालिश कर सकती है .. और सोते समय कमर के पीछे ऑर aapne पैरों के नीचे पिलो लगायें .. आराम मिलेगा . मालिश को आप दिन मे 4 से 5 बार दोहरा सकती है .. ऑर tavel को ठण्डे pani mei गीला कर के पेट के ऊपर रख सकती है . आप को ज़रूर दर्द कम लगेगा . और तकलीफ़ जायदा लगें to अपने डॉक्टर को भि bata सकती है ..ok
Thenks mem