समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी लास्ट पीरियड डेट 18 एप्रिल है लेकिन शादी 24 एप्रिल को हूई है मेरी प्रेगनेंसी डेट कब होगी
उत्तर: हेलो डियर , आपकी मासिक की लास्ट डेट के हिसाब से प्रेग्नेन्सी डेट निकाली जाती है आपकी एल.एम.पी. की लास्ट डेट 18 एप्रिल है तो आप की प्रेग्नेन्सी की डेट 18 एप्रिल होगी , आप अपने बेबी के जन्म की होने वाली डेट का पता अपनी मासिक की लास्ट डेट के पहले दिन के हिसाब से जोड़ा जाता हैं ज्यादतर डॉक्टर भी इसी तारीख से बेबी के जन्म की तारीख का पता लगाते हैं। प्रेग्नेंसीय लगभग 9 महीने 7 दिन तक की होती हैं जो कि कुल जोड़कर 40 वीक की होनी चाहिए इसलिए, बेबी के जन्म की संभावित तारीख जानने के लिए प्रेग्नेंसीय की मासिक की लास्ट डेट का पहला दिन जोड़ दे और इसी तरह आपको डॉक्टर भी मासिक की लास्ट डेट का पहले दिन के हिसाब से जोड़ कर बताते है और फाइल में नोट कर लेते हैं और डिलीवरी डेट का इसी तरह से अनुमान लगा कर बताते हैं जो डिलीवरी उस डेट के आस पास हो सकती हैं ।
सवाल: मेरी लास्ट डेट 16 जून थी तो मेरी डिलेवरी डेट क्या होगी
उत्तर: हेलों
आपका लास्ट पिरियड डेट 16 जुन था .और आमतौर पर हर लेडीज का पिरियड साइकल 28 डेज का होता है प्रेग्नेसी 9 मंथ 7डेज की होती है और एक मंथ में 4 वीक्स होते है .एक हेल्थी प्रेग्नेसी 40 वीक्स तक जा सकती है आपके लास्ट पिरियड के हिसाब से आप 29 वीक्स प्रेग्नेन्ट है और आपकी ड्यू डेट 23 march 2019 है l ये एक संभावित डिलिवरी डेट है डिलिवरी ड्यू डेट के 7 दिन पहले या 7 दिन बाद हो सकती है .
सवाल: मेरि पीरियड की लास्ट डेट 25 जून को हैं तो मेरि डिलेवरी डेट कब होगी
उत्तर: 1 अप्रैल 2019 आप की डिलीवरी डेट होगी
यदि आप का पीरियड नियमित रहता है और हर बार 28 दिन में शुरू हो जाता है तो ड्यू डेट सही निकल जाती है
और अगर पीरियड नियमित नहीं है रेगुलर नहीं है तो बच्चे का बर्थ का टाइम आज आगे पीछे हो सकता है