समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी को खासी जुकाम है कौन सा दवा दु
उत्तर: छोटे बच्चों को सर्दी खांसी जुकाम और कफ से राहत के लिए कुछ घरेलू उपाय 1)अजवाइन सरसो तेल और लहसुन की दस कलियां लेकर उसे पकाए, ठंडा होने पर बच्चे की मालिश करे। 2)बच्चे का सिर सोते समय ऊपर रखे, जिससे वह आसानी से साँस ले सके। 3)सर्दी-खांसी में बच्चे को अजवाइन का काढ़ा पिलायें। 4)खांसी सर्दी के दौरान सूप और चिकन सूप दे सकती हैं। ये प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता हैं। 6)निंबु रस, दालचीनी पाउडर और शहद का मिश्रण तैयार करें। यह सर्दी और खांसी के लिए बहुत अच्छा होता है। 7)शहद और लहसुन मिलाकर पेस्ट बनाएं। दिन में एक या दो बारऊ इसे दें अगर बच्चे को आराम न हो और सर्दी जुकाम के साथ अगर बच्चे को बुखार हो तो अपने मन से कोई मेडिसीन न दें डाक्टर से कंसल्ट करें।
सवाल: मेरी बेटी को जुकाम हो गया है कोई दवा बताएं
उत्तर: मेरे बेटे को जब भी सर्दी होती है तो मैं कुछ उपाय करती हूं आप उसकी मालिश सरसों के तेल में लहसुन डालकर करें जब भी आप उसकी मालिश करें आप से ढक कर तुरंत सुला दे उसे हवा ना लगने , आप बच्चे की छाती की सेक कर सकते हैं भाप भी दे सकते हैं, बच्चे को थोड़ा सा आप ऊंचा करके सुनाएं उसका सिर थोड़ा सा ऊंचा रहेगा तो उसे सांस लेने में आसानी होगी यदि बच्चे की नाक बार-बार बंद हो रही है तो आप डॉक्टर द्वारा रेकमेंडेड नेजल ड्राप बच्चे की नाक में डाल सकते हैं इससे बच्चे को अच्छा लगेगा और डॉक्टर को जरूर दिखाएं और डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयां लगातार समय पर बच्चे को दें take केयर😃
सवाल: मेरी बच्ची को खांसी हो गई है उसके लिए कौन सी दवा दी जाए
उत्तर: बच्चा भी छोटा है आप उसे डॉक्टर को दिखा लीजिए अगर बुखार खांसी हुई है तो इसके अलावा उसे दूध अपना पिलाती रही है और थोड़ी सी अजवाइन एक कपड़े में बाल लीजिए या रुमाल में बांध लीजिए और उसको तवे पर रखकर बच्चे की छाती की सिकाई कीजिए उससे खांसी जो है वह ठीक होती है और सीने में जमा हुआ कंजेशन निकलता है जब आप सिकाई करें तो ध्यान दीजिएगा पोटली बहुत ज्यादा गर्म ना हो ऐसा ना हो गई बच्चा जल जाए