समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन मिस होने के बाद करना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी टेस्ट हमेशा पीरियड डेट में सोने के 8 से 9 दिन बाद करना चाहिए लेकिन अगर आपको गर्भावस्था का कोई लक्षण नजर आ रहा हो जैसे उल्टी आना चक्कर आना भूख ना लगना जी मिचलाना कुछ अलग खाने की इच्छा होना बहुत ज्यादा नींद आना फिर नींद ना आना अगर ऐसा कोई लक्षण नजर आता है तो फिर हो सकता है कि आप प्रेग्नेंट हो तो फिर आप पीरियड डेट मिस होने के तुरंत बाद भी कर सकती है लेकिन एक बात का विशेष ध्यान दें कि प्रेगनेंसी टेस्ट हमेशा सुबह के पहले यूरिन से ही करना चाहिए तभी हमें सही रिजल्ट मिलता है
सवाल: मैं मेरी लास्ट पीरियड डेट 22 feb थी और अभी मुझे प्रेगनेंसी के लिए टेस्ट करना है तो मैं कितने दिन के बाद टेस्ट कर सकती हूं
उत्तर: हेलो
आपके लास्ट पिरियड 22 फेब्रुअरी को आएं थे .आज 24 मार्च है अभी आप 5 से 7 दिन रूक जायें और फिर आप टेस्ट कर के क्लियर करे कि आप प्रेगनेट है नही ..इसके लिए आप सुबह की पहली यूरिन का यूज़ करे .प्रेग्नेसी में बॉडी में HCG होर्मोन बॉडी में बढ़ता है जिसके aadhar पर ही pataa चलता है कि आप प्रेग्नेन्ट है कि नही पिरियड स्किप होने के बाद बॉडी में इस होर्मोन की इतनी मात्रा हो जाती है कि आप टेस्ट कर के क्लियर हो सकें कि आप प्रेगनेंट है कि नही क्लियर रिजल्ट के लिए पिरियड डेट के कुछ दिन रूक कर टेस्ट करना चाहिए .
सवाल: मेम मेरी लास्ट डेट 18 अप्रैल को आई थी ...फिर अभी तक मेरी डेट नही आई ...24 अप्रेल को प्रैगैन्सी टेस्ट किया .पर उसमें एक लाइन आई ...फिर मैन 4 दिन बाद 28 अप्रैल को किया तो फिर सिंगल लाइन आई ..तो आप मुझे बताओ की डेट मिस होने के कितने दिन बाद टेस्ट करना चाहिए ...की वो सही रिजल्ट दे सकें ..
उत्तर: हेलो डियर पीरियड मिस होने के बाद 10, 12 दिनों के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए . आप एक बार ब्लड टेस्ट करके भी देख सकते हो डियर क्योंकि कभी-कभी प्रेगनेंसी किट गलत रिजल्ट देती रहती है . इसलिए आप अभी किसी अच्छे गायनोलॉजिस्ट से कंसल्ट करें . ख्याल रखें .